संवाददाता, पटना ग्रामीण कार्य मंत्री सह झारखंड के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को कहा है कि जदयू झारखंड विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगा. इस दिशा में हमारे गठबंधन के सहयोगी दलों से बातचीत जारी है. शीर्ष स्तर पर बातचीत के बाद आगे की रणनीति तय होगी. मंत्री अशोक चौधरी ने यह बातें शुक्रवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी मौजूद रहे. पत्रकारों से बातचीत में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में तेजस्वी यादव की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगता है कि वे अकारण पूरे माॅनसून सत्र से गायब रहे. उन्हें आम जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है.
श्री चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव प्रदेशव्यापी यात्रा पर निकलेंगे, तो उन्हें हर गांव और टोलों में बदले हुए बिहार की तस्वीर दिखेगी. उनके माता-पिता के शासनकाल में प्रदेश की स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है. बिहार की विधि-व्यवस्था दुरुस्त : सहनी : समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2005 के बाद अपराध पर अंकुश लगाने का काम किया है. आज बिहार की विधि-व्यवस्था भी पूरी तरह से दुरुस्त है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आभार यात्रा पर जाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं, लेकिन आने वाले दिनों में राजद को इससे कोई राजनीतिक फायदा नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है