लोस अध्यक्ष के चुनाव में जदयू देगा बिना शर्त समर्थन

26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है. इस चुनाव में भाजपा के चयनित उम्मीदवार का जदयू बिना शर्त समर्थन देगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 1:32 AM

संवाददाता, पटना 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है. इस चुनाव में भाजपा के चयनित उम्मीदवार का जदयू बिना शर्त समर्थन देगा. इस संबंध में पत्रकाराें से बातचीत में शनिवार को जदयू के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के नेताओं के वक्तव्य भ्रामक, अफवाह और अविश्वास फैलाने वाले हैं. आमतौर पर संसदीय परंपरा रही है कि सरकारी पक्ष के द्वारा ही चयनित सांसद लोकसभा अध्यक्ष होता है. उन्होंने कहा कि हमने एनडीए में रहकर चुनाव लड़ा है. भाजपा सबसे बड़ी घटक दल है. भाजपा अपना या सहयोगी सहित जिसको चाहेगी उनका मत ही फाइनल होगा. हम भाजपा के द्वारा नामित किसी भी उम्मीदवार का बिना शर्त समर्थन करेंगे. हम यह कांग्रेस के मित्रों को बताना चाहते हैं. साथ ही भाजपा को तो जानते ही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version