जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आज, सीएम करेंगे संबोधित
जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर गांधी मैदान तैयार हो गया है. रविवार को दिन के 11 बजे से शुरू हो रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यभर के दो लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12.15 बजे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे.
पटना : जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर गांधी मैदान तैयार हो गया है. रविवार को दिन के 11 बजे से शुरू हो रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यभर के दो लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12.15 बजे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, बशिष्ठ नारायण सिंह, बिजेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं को आगे की रणनीति की जानकारी दी जायेगी और मतदाताओं के बीच जाने का टास्क मिलेगा. सम्मेलन के लिए खास मंच तैयार किया गया है. मुख्य मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सांसद आरसीपी सिंह समेत मंत्री व वरिष्ठ नेता को बिठाया जायेगा. दूसरे मंच पर विधायकों को जगह दी जायेगी.
माना जा रहा है कि पूर्ण रूप से राजनीतिक सम्मेलन के इस मंच से जदयू विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगा. मंच पर मौजूद रहने वाले नेताओं को पार्टी की तरफ से खास पास जारी किया गया है. जदयू ने बूथ प्रबंधन पर फोकस करते हुए सभी 72 हजार मतदान केंद्रों पर अध्यक्ष व सचिव मनोनीत किया है. इन सभी कार्यकर्ताओं को पटना पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं.
सम्मेलन की तैयारी पिछले एक महीने से चल रही थी. पटना से बाहर के अधिकतर कार्यकर्ता शनिवार शाम तक पटना पहुंच चुके हैं. वहीं पटना सहित आसपास के कार्यकर्ता रविवार की सुबह से ही गांधी मैदान में जुटने लगेंगे.