चार संगठन जिलों में हुआ जदयू जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
जदयू जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को चार संगठन जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
– दरभंगा व दरभंगा महानगर, पटना ग्रामीण, नालंदा व बिहार शरीफ सहित पूर्वी चंपारण संगठन जिला शामिल
संवाददाता, पटनाजदयू जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को चार संगठन जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दरभंगा व दरभंगा महानगर, पटना ग्रामीण, नालंदा व बिहारशरीफ सहित पूर्वी चंपारण संगठन जिला शामिल हैं. इन सभी चार संगठन जिलों में सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री शीला मंडल और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के नेतृत्व में किया गया. प्रत्येक टीम में पार्टी के नौ-नौ नेतागण शामिल हुए. नालंदा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह व मंत्री श्रवण कुमार सहित दरभंगा वाले कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है