24 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होगा जदयू जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

24 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले जदयू के जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर रविवार को पार्टी के प्रकोष्ठ अध्यक्षों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 12:37 AM
an image

सम्मेलन की सफलता के लिए हुई बैठक

संवाददाता, पटना

24 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले जदयू के जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर रविवार को पार्टी के प्रकोष्ठ अध्यक्षों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. इस सम्मेलन का मकसद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाताओं तक बेहतर पहुंच बनाना है.

बैठक में मुख्य रूप से मौजूद विधान पार्षद सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ और प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) चंदन कुमार सिंह ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी भी मौजूद रहे.

इस बैठक में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इ रामचरित्र प्रसाद, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डाॅ भारती मेहता, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल, अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ एलबी सिंह, मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद, छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र उरांव शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version