17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेडीयू ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखी चिट्ठी, कहा- लालू यादव पर जेल मैन्युअल के अनुसार करें कार्रवाई

पटना : जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर मुकदमा दर्ज कर सक्षम कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि आप राज्य के मुख्यमंत्री हैं, तो बिहार-झारखंड जेल मैन्युअल के उल्लंघन स्वाभाविक रूप से आपकी जिम्मेवारी है.

पटना : जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर मुकदमा दर्ज कर सक्षम कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि आप राज्य के मुख्यमंत्री हैं, तो बिहार-झारखंड जेल मैन्युअल के उल्लंघन स्वाभाविक रूप से आपकी जिम्मेवारी है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि रांची के रिम्स में भर्ती राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के जन्मदिन 11 जून को जारी वीडियो बिहार-झारखंड जेल मैन्युअल का खुला उल्लंघन है.

Also Read: उत्तर प्रदेश में 31661 सहायक शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने तीन जून के आदेश पर लगायी रोक

मालूम हो कि लालू जी सजायाफ्ता कैदी हैं, जो चिकित्सीय कारणों से रिम्स में भर्ती हैं. स्वाभाविक रूप से अस्पताल में रहने के बावजूद जेल मैन्युअल प्रभावी है. लालू प्रसाद यादव पर भादवि 120 (बी), 467, 420, 409, 468, 471, 477 (ए) एवं भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के 13 (2), 13(1) (सी), (डी) की विभिन्न धाराओं में सजायाफ्ता आरोपित हैं.

Also Read: Weather Alert in Bihar: बिहार में अगले 24 घंटे में प्रवेश कर सकता है मॉनसून, सूबे के पूर्वी जिलों में ब्लू अलर्ट, कई इलाकों में होगी बारिश

जेडीयू प्रवक्ता ने लिखा है कि आपको याद होगा कि आप स्वयं अपने राजनीतिक सहयोगी लालू प्रसाद यादव से मिलने 26 दिसंबर, 2019 को दो अतिरिक्त सहयोगी के साथ मिलने के लिए न्यायालय से आदेश लेने के बाद गये थे. हम आपको यह भी यादव दिलाना चाहते हैं कि बिहार -झारखंड कारा अधिनियम धारा के तहत कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ले जाना अपराध है.

Also Read: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नये मामले सामने आये, 6000 के पार पहुंची कुल संक्रमितों की संख्या

मालूम हो कि 11 जून, 2020 को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपना 73वां जन्मदिन मनाया था. अपने जन्मदिन के मौके पर लालू यादव ने परिजनों के साथ वीडियो कॉल के जरिये जुड़े और केक काटा. लालू यादव के केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद जेल मैन्युअल को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें