िवप चुनाव में एनडीए से जदयू के ललन प्रसाद होंगे प्रत्याशी

आगामी विधान परिषद उपचुनाव के लिए एनडीए से जदयू के ललन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 12:48 AM

संवाददाता, पटना

आगामी विधान परिषद उपचुनाव के लिए एनडीए से जदयू के ललन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है. इसकी घोषणा मंगलवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में एनडीए घटक दल के नेताओं की साझा संवाददाता सम्मेलन में की गई. पार्टी नेताओं ने बताया कि ललन प्रसाद शेखपुरा जिला के निवासी हैं और वे अतिपिछड़ा समुदाय के धानुक जाति से आते हैं. वे समता काल से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं और वर्तमान में जिलापरिषद सदस्य हैं. सूत्रों के अनुसार करीब 52 साल की उम्र के ललन प्रसाद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेता के रूप में जाना जाता है. सूत्रों के अनुसार राजद के तत्कालीन विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द होने से यह सीट खाली हुई है. संवाददाता सम्मेलन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि ललन प्रसाद समता काल से पार्टी के समर्पित साथी रहे हैं. दिलीप जायसवाल ने कहा कि ललन प्रसाद जदयू के जमीनी कार्यकर्ता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version