जदयू की निचली इकाइयां बनेंगी सशक्त

राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी की निचली इकाइयों को सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 1:54 AM

पार्टी पदाधिकारियों को दिये गये कई टास्क

विपक्षी दलों के पास जनता के बीच जाने का साहस नहीं : विजय कुमार चौधरी-

संवाददाता, पटना

राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी की निचली इकाइयों को सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर पार्टी पदाधिकारियों को कई टास्क दिये गये हैं. इसके तहत पार्टी पदाधिकारियों को पंचायत और बूथ कमेटी को सशक्त बनाने और प्रचार-प्रसार के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को गांवों एवं टोलों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी जायेगी. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में प्रमंडल प्रभारियों, जिलाध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों की संगठनात्मक बैठक हुई.

इस दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के पास जनता को आकर्षित करने का कोई मुद्दा नहीं, इसलिए वे सिर उठाकर जनता के बीच जाने का साहस नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को बताकर नए लोगों को पार्टी में जोड़ना है. विपक्ष हमारी उपलब्धियों को नकारने की हिम्मत नहीं कर सकता है इसलिए झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहा है. राज्य में बड़ी संख्या में हो रही शिक्षकों की नियुक्ति का एकमात्र श्रेय सीएम नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच को जाता है.

2025 के चुनाव में 225 सीटों जीत दर्ज करना एनडीए का लक्ष्य : उमेश

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे निष्ठावान, ऊर्जावान और आस्थावान कार्यकर्ता जदयू की सबसे बड़ी पूंजी हैं. नये साथियों के साथ ही समता पार्टी काल के वरिष्ठ साथियों को भी पार्टी से जोड़कर चलना है. 2025 के चुनाव में 225 सीटों जीत दर्ज करना एनडीए का लक्ष्य है और इसे पूरा करने के लिए हमें अपने सहयोगी दलों के साथ समन्वय बनाकर चलना है.

विकास योजनाओं का लाभ सभी को हुआ : श्रवण

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने के काम की तुलना देशभर में किसी राज्य से नहीं हो सकती. नीतीश सरकार की विकास योजनाओं का लाभ महिलाओं, युवाओं, नौजवानों एवं किसानों को हुआ है. सम्मेलन को विधान पार्षद सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ व विधान पार्षद सह प्रदेश उपाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया.

ये रहे मौजूद

इस दौरान विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, विधान पार्षद डाॅ विरेंद्र नारायण यादव, मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, पूर्व मंत्री विरेंद्र सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री रंजू गीता, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, पूर्व विधायक अरुण मांझी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version