23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपौली में जदयू का जनसंपर्क अभियान

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने रविवार को अलग-अलग तरीके से रूपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कलाधार मंडल के पक्ष में जनंसपर्क अभियान चलाया.

संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने रविवार को अलग-अलग तरीके से रूपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कलाधार मंडल के पक्ष में जनंसपर्क अभियान चलाया. दोनों मंत्रियों ने स्थानीय मतदाताओं से 10 जुलाई को चुनाव चिह्न तीर निशान पर वोट करने की अपील की. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्षों के शासनकाल में बिहार को नई बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया है. समाज के हर शोषित, वंचित और कमजोर वर्ग तक नीतीश सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचा है. इस मौके पर सुल्तानगंज के विधायक ललित नारायण मंडल, बिहारीगंज के विधायक निरंजन मेहता, पूर्णिया नगर अध्यक्ष प्रसाद महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष शंभू मंडल, रूपौली नगर परिषद अध्यक्ष निरंजन मंडल, शुभानंद मुकेश, अभिमन्यु, जोगी राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे. वहीं, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने अतिपिछड़ा एवं निषाद बाहुल्य पंचायत-कौशीकीपुर,टेका पट्टी, नंदगोला, गोआरपर, गोरियर आदि पंचायतों में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा समाज को गोलबंद कर राजनीति का रिंग मास्टर बनाया. दर्जनों योजनाओं के माध्यम से अतिपिछड़ा समाज लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने कलाधर मंडल को बेहतर उम्मीदवार बताते हुए उनके पक्ष में मतदान की लोगों से अपील की. उनके साथ जनसंपर्क प्रचार अभियान में पप्पु सिंह निषाद, राजेश पाल, जीत नारायण मंडल, चंदेशवरी सिंह, मुन्ना कुमार, रामेश्वर सहनी आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें