पटना: जेइइ एडवांस एग्जाम को लेकर परीक्षार्थी परेशान हैं. पटना के कई स्टूडेंट्स का सेंटर दिल्ली और कोलकाता के साथ अन्य दूसरे शहरों में दे दिया गया है. परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित होगी, लेकिन दिल्ली के साथ अन्य दूसरे राज्यों के लिए परिवहन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. ट्रेनों का टिकट नहीं मिल पा रहा है.
अभिभावक रवि कुमार ने कहा कि बेटे का सेंटर दिल्ली दे दिया गया है. जबकि दिल्ली आठ नंबर के च्वाइस में भरा हुआ था. क्योंकि इस बार जेइइ एडवांस एग्जाम के लिए आठ शहरों का चुनाव करना था. लेकिन आठवें नंबर का सेंटर दे दिया गया है. वहीं, रोशन का सेंटर आइआइटी दिल्ली ने कोलकाता दे दिया है.
रोशन ने कहा कि कोलकाता छठे नंबर पर दिया गया था. क्योंकि शहर को हर-हाल में भरना था. जबकि पहले च्वाइस में पटना सेंटर दिया गया था. पहले च्वाइस को एनटीए ने दरकिनार कर दिया है. अगर एडमिट कार्ड में सुधार नहीं होता है, तो कई स्टूडेंट्स की परीक्षा छूट जायेगी.
वहीं, कई स्टूडेंट्स ने कहा कि सेंटर बदलने के लिए एनटीए को मेल किया गया है. हेल्पलाइन नंबर पर भी इसकी शिकायत की गयी है. स्टूडेंट्स सेंटर चेंज करने की मांग कर रहे हैं. सभी स्टूडेंट्स फर्स्ट च्वाइस वाले सेंटर की मांग कर रहे हैं.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya