Loading election data...

कैंपस : जेइइ एडवांस्ड का आवेदन शुल्क 300 रुपये बढ़ा

इस बार जेइइ एडवांस्ड के आवेदन शुल्क बढ़ा दिया गया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आवेदन शुल्क में 300 रुपये की वृद्धि की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 6:42 PM

– आवेदन की रफ्तार धीमी

संवाददाता, पटना

जेइइ एडवांस्ड 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आवेदन सात मई तक कर सकते हैं. जेइइ एडवांस्ड 2024 का संचालन कर रहे आइआइटी मद्रास ने वेबसाइट jeeadv.ac.in पर डिटेल टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. इस बार जेइइ एडवांस्ड के आवेदन शुल्क बढ़ा दिया गया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आवेदन शुल्क में 300 रुपये की वृद्धि की गयी है. 2024 में सामान्य और ओबीसी को 3200 रुपये व एससी, एसटी, दिव्यांग व महिलाओं को आवेदन शुल्क 1600 रुपये देना होगा. पिछले वर्ष 2023 में जेइइ एडवांस्ड का आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी के लिए 2900 रुपये व एसटी, एसटी, दिव्यांग व महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 1450 रुपये निर्धारित था. लेकिन इस बार एसटी, एसटी कैटेगरी में 150 रुपये व सामान्य और ओबीसी में 300 रुपये बढ़ाया गया है. जेइइ मेन के टॉप 2.50 लाख सफल अभ्यर्थी सात मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जेइइ एडवांस्ड फीस पेमेंट लास्ट डेट 10 मई शाम 5 बजे तक है. जेइइ एडवांस्ड का एडमिट कार्ड 17 मई सुबह 10 बजे से 26 मई दोपहर 2:30 बजे तक डाउनलोड कर सकते हैं. दिव्यांग उम्मीवारों के लिए स्क्राइब का चुनाव 25 मई तक कर सकते हैं. जेइइ एडवांस्ड 26 मई (पेपर 1- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक, पेपर 2- दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक) जेइइ एडवांस्ड आंसर शीट, रिस्पॉन्स शीट वेबसाइट पर 31 मई शाम पांच बजे जारी की जायेगी. जेइइ एडवांस्ड की आंसर-की दो जून सुबह 10 बजे जारी की जायेगी. प्रोविजनल आंसर-की पर फीडबैक और कमेंट्स दो जून सुबह 10 बजे से तीन जून शाम पांच बजे तक कर सकते हैं. फाइनल आंसर-की और रिजल्ट नौ जून सुबह 10 बजे जारी कर दी जायेगी.

एएटी 12 जून को

इसके बाद आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नौ जून से शुरू होगा और 10 जून 2024 को समाप्त होगा. एएटी का आयोजन 12 जून को एक ही पाली में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. रिजल्ट 15 जून 2024 को जारी कर दिया जायेगा.

बिहार से 15 हजार स्टूडेंट्स जेइइ एडवांस्ड के लिए हुए हैं सफल

बिहार से अलग-अलग कैटेगरी के करीब 15 हजार स्टूडेंट्स जेइइ एडवांस्ड के लिए सफल हुए हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि सफल जेइइ एडवांस्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी धीमी है. हमेशा से बिहार से जेइइ एडवांस्ड में सफल मात्र 60 से 70 प्रतिशत ही जेइइ एडवांस्ड में शामिल होते हैं. जेइइ मेन में बेहतर पर्सेंटाइल रहने के कारण जेइइ एडवांस्ड में आवेदन नहीं कर रहे हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि जेइइ मेन के स्कोर पर बेहतर एनआइटी का बेहतर ब्रांच मिल जायेगा. इस कारण जेइइ एडवांस्ड नहीं दे रहे हैं. जेइइ एडवांस्ड के लिए 2.50 लाख स्टूडेंट्स में से 50 हजार स्टूडेंट्स जेइइ एडवांस्ड में शामिल नहीं होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version