संवाददाता, पटना
आइआइटी, मद्रास की ओर से जेइइ एडवांस्ड के रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर-की के आधार पर ऑल इंडिया रैंक भी जारी किया गया है. रिजल्ट जारी होने के करीब चार घंटे बाद तक रिजल्ट देखने में लगातार समस्याएं आती रहीं. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष एक लाख, 86 हजार, 584 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिनमें एक लाख, 80 हजार, 200 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 48,448 स्टूडेंट्स को काउंसेलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया. काउंसेलिंग के लिए क्वालिफाइड स्टूडेंट्स में सामान्य श्रेणी के 14319, ओबीसी के 10039, इडब्ल्यूएस के 5508, एससी के 13835, एसटी के 5087 स्टूडेंट्स काउंसेलिंग के लिए योग्य घोषित किये गये. काउंसेलिंग के लिए कुल क्वालिफाइड स्टूडेंट्स में से 40284 छात्र और 7964 छात्राएं हैं. प्रवासी नागरिकता व विदेशी नागरिकता वाले स्टूडेंट्स में से 331 प्रवासी भारतीय और 158 विदेशी नागरिक कोटे से परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स में से ओसीआइ कैटेगरी से 179 और विदेशी नागरिकता से सात क्वालिफाइ हुए हैं.सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 6.45 प्रतिशत बढ़ा
आहूजा के अनुसार काउंसेलिंग के लिए कुल क्वालिफाइ किये गये 48248 स्टूडेंट्स में सामान्य श्रेणी का औसतन कटऑफ 30.34 प्रतिशत और विषयवार 8.68 प्रतिशत, ओबीसी और इडब्ल्यूएस का औसतन कटऑफ 27.30 प्रतिशत और विषयवार 7.8 प्रतिशत, एससी-एसटी का औसतन कट ऑफ 15.17 व विषयवार 4.34 प्रतिशत रहा. यह कटऑफ पिछले वर्ष सामान्य श्रेणी के कट ऑफ 23.89 से 6.45 प्रतिशत अधिक है. ओबीसी एवं इडब्ल्यूएस श्रेणी के पिछले वर्ष के कटऑफ 21.5 से 5.8 प्रतिशत, एससी-एसटी के पिछले वर्ष के कटऑफ 11.95 से 3.22 प्रतिशत अधिक है, जबकि इस वर्ष गत वर्ष के मुकाबले 4479 अधिक स्टूडेंट्स को क्वालिफाइ किया गया है. फिर भी कटऑफ में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में इस वर्ष भी आइआइटी की सीटें बढ़ना स्वभाविक हैं.आइआइटी मद्रास जोन से सबसे ज्यादा, तो गुवाहाटी जोन से सबसे कम क्वालिफाइ
इस वर्ष आइआइटी, मद्रास जोन से सर्वाधिक 11180, उसके बाद आइआइटी 10255, आइआइटी मुंबई जोन से 9489, आइआइटी रूड़की जोन से 5136, कानपुर जोन से 4928, भुवनेश्वर जोन से 4811 और सबसे कम आइआइटी गुवाहाटी जोन से 2458 स्टूडेंट्स काउंसेलिंग के लिए क्वालीफाइ हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है