10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : 26 को राज्य के 10 शहरों में होगा जेइइ एडवांस्ड

इस बार बिहार में 10 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. पिछले सात नौ शहरों में परीक्षा केंद्र थे. इस बार पटना, आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, रोहतास के साथ ही समस्तीपुर में सेंटर बनाये गये हैं.

-जेइइ एडवांस्ड आवेदन प्रक्रिया समाप्त, कल तक जमा कर सकते हैं शुल्क

-17 मई को जारी होगा एडमिट कार्ड, परीक्षा 26 मई को

संवाददाता, पटना: जेइइ एडवांस्ड 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया मंगलवार देर रात समाप्त हो गयी है. स्टूडेंट्स सोमवार देर शाम पांच बजे तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. अब तक जेइइ एडवांस्ड परीक्षा के लिए एक लाख 80 हजार से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन किया है. आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका नहीं दिया जायेगा. जेइइ एडवांस्ड का एडमिट कार्ड 17 मई को जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा 26 मई को नौ से 12 बजे तक और 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी. रिजल्ट नौ जून को सुबह 10 बजे घोषित किया जायेगा. इस बार बिहार में पटना सहित 10 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. पिछले बार 2023 में जेइइ एडवांस्ड के लिए नौ शहरों में परीक्षा केंद्र थे. इस बार पटना, आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, रोहतास के साथ ही समस्तीपुर में सेंटर बनाये गये हैं. इन 10 शहरों को करीब 40 सेंटर बनाये गये हैं.

सिलेबस को देख सकते हैं स्टूडेंट्स, वेबसाइट पर किया जारी:

आइआइटी मद्रास द्वारा आयोजित किये जा रहे जेइइ एडवांस्ड को लेकर एक बार पुन: सिलेबस जारी किया जा रहा है. परीक्षार्थी वेबसाइट jeeadv.ac.in पर तीनों विषयों फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के लिए 2024 परीक्षा के लिए नया पाठ्यक्रम देख सकते हैं. संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (जेएबी) द्वारा तैयार नये सिलेबस के अनुसार जेइइ एडवांस्ड में अधिक अध्याय होंगे और सिलेबस जेइइ मेन के समानांतर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें