JEE : 18 मई 2025 को दो पालियों में होगा जेइइ एडवांस्ड

जेइइ एडवांस्ड 2025 का आयोजन 18 मई 2025, रविवार को होगा. इसकी घोषणा सोमवार को आइआइटी कानपुर द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 6:53 PM

-आइआइटी कानपुर ने जारी की तिथि

संवाददाता, पटना

जेइइ एडवांस्ड 2025 का आयोजन 18 मई 2025, रविवार को होगा. इसकी घोषणा सोमवार को आइआइटी कानपुर द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर की गयी. घोषणा के अनुसार परीक्षा दो पालियों में होगी. दोनों पाली तीन-तीन घंटे की होगी. पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे व दूसरी पाली 2:30 से 5:30 बजे तक होगी. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेइइ एडवांस्ड 2024 में सर्वाधिक एक लाख 80 हजार 200 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस वर्ष यह संख्या और अधिक हो सकती है, क्योंकि जेइइ मेन में करीब 16 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है और इनमें से टॉप-2.50 लाख स्टूडेंट्स को एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किया जायेगा.

रोटेशन से मिलती है आयोजन की जिम्मेदारी

आहूजा ने बताया कि जेइइ मेन परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा करवाया जाता है, वहीं जेइइ एडवांस्ड के आयोजन की जिम्मेदारी किसी भी पुरानी आइआइटी को दी जाती है. यदि पिछले 14 वर्षों के परीक्षा आयोजन के पैटर्न को देखें, तो इस वर्ष यह जिम्मेदारी आइआइटी कानपुर को देने की संभावना थी. आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2011 में आइआइटी जेइइ आइआइटी कानपुर ने करवायी थी, इसके बाद आइआइटी कानपुर ने छह साल बाद वर्ष 2018 में जेइइ एडवांस्ड करवाया. इसके अतिरिक्त जेइइ एडवांस्ड वर्ष 2012 में आइआइटी दिल्ली, 2013 में आइआइटी दिल्ली, वर्ष 2014 में खड़गपुर, 2015 में बॉम्बे, 2016 में गुवाहाटी, 2017 में मद्रास, 2018 में फिर आइआइटी कानपुर, वर्ष 2019 में रुड़की, वर्ष 2020 में फिर आइआइटी दिल्ली, वर्ष 2021 में आइआइटी खड़गपुर, वर्ष 2022 में फिर बॉम्बे, वर्ष 2023 में फिर आइआइटी गुवाहटी व वर्ष 2024 में फिर आइआइटी मद्रास ने परीक्षा एवं पेपर करवाया. गत चार वर्षों से जेइइ एडवांस्ड में पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों 180 मार्क्स व पूरा पेपर 360 मार्क्स का हुआ था, जिनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स का पेपर 120 मार्क्स का हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version