24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : जिले के सभी 122 स्कूलों में आयोजित होगा जेइइ और नीट मॉक टेस्ट, प्रधानाध्यापकों को दिया गया निर्देश

पटना जिले के 122 वैसे स्कूल, जहां इ-लाइब्रेरी और आइसीटी लैब की सुविधा उपलब्ध है, वहां ऑनलाइन मॉक टेस्ट आयोजित कराना अनिवार्य है

संवाददाता, पटना

राज्य के सरकारी स्कूलों में साइंस संकाय के कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से मॉक टेस्ट आयोजित कराया जा रहा है. पटना जिले के 122 वैसे स्कूल, जहां इ-लाइब्रेरी और आइसीटी लैब की सुविधा उपलब्ध है, वहां ऑनलाइन मॉक टेस्ट आयोजित कराना अनिवार्य है. लेकिन पटना जिले के स्कूलों द्वारा मॉक टेस्ट को लेकर सुस्ती बरती जा रही है. पिछले माह आयोजित हुए मॉक टेस्ट में पटना जिले के 62 स्कूलोंं में कुल 794 विद्यार्थियों ने जेइइ और नीट मॉक टेस्ट में भाग लिया था. मॉक टेस्ट में जिले के स्कूल प्रबंधकों द्वारा रुचि नहीं लेने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी 122 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए मॉक टेस्ट आयोजित कराने को कहा है. मॉक टेस्ट आयोजित नहीं कराने वाले स्कूल प्रबंधकों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

मुंगेर में सबसे अधिक 89 प्रतिशत स्कूलों ने आयोजित कराया मॉक टेस्ट

जुलाई माह में राज्य में सबसे अधिक मुंगेर जिला के 62 आइसीटी लैब की सुविधा युक्त स्कूलों में 55 स्कूलों ने जेइइ और नीट मॉक टेस्ट आयोजित कराया. वहीं नावादा में 84 प्रतिशत, भागलपुर में 85 प्रतिशत, खगड़िया में 79 प्रतिशत स्कूलो ने मॉक टेस्ट आयोजित कराया. वहीं सबसे कम मधुबनी में 37 प्रतिशत, पूर्णिया में 41 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 44 प्रतिशत स्कूलों ने ही मॉक टेस्ट आयोजित कराया.

राज्य के इन जिलों के आइसीटी लैब वाले स्कूलों ने आयोजित कराया मॉक टेस्ट

जिला- मॉक टेस्ट आयोजित कराने वाले स्कूलों का प्रतिशत

पटना- 50 प्रतिशत

अररिया- 53 प्रतिशतअरवल- 77 प्रतिशतऔरंगाबाद- 62 प्रतिशतबांका- 73 प्रतिशतबेगूसराय- 72 प्रतिशतभागलपुर- 85 प्रतिशतभोजपुर- 68 प्रतिशतबक्सर- 44 प्रतिशतदरभंगा- 53 प्रतिशतगया- 41 प्रतिशतगोपालगंज- 73 प्रतिशतजमुई- 70 प्रतिशतजहानाबाद- 63 प्रतिशतकैमूर- 48 प्रतिशतकटिहार- 59 प्रतिशतखगड़िया- 79 प्रतिशतलखीसराय- 41 प्रतिशतमधेपुरा- 41 प्रतिशतमधुबनी- 37 प्रतिशतमुंगेर- 89 प्रतिशतमुजफ्फरपुर- 45 प्रतिशतनालंदा- 53 प्रतिशतनवादा- 84 प्रतिशतपश्चिम चंपारण- 76 प्रतिशतपूर्वी चंपारण- 57 प्रतिशतपूर्णिया- 41 प्रतिशतरोहतास- 59 प्रतिशतसहरसा- 44 प्रतिशतसमस्तीपुर- 64 प्रतिशतसारण- 74 प्रतिशतशेखपुरा- 64 प्रतिशतशिवहर- 53 प्रतिशत सितामढ़ी- 44 प्रतिशत सिवान- 65 प्रतिशतसुपौल- 61 प्रतिशतवैशाली- 71 प्रतिशत

2 सितंबर को जेइइ मॉक टेस्ट होगी आयोजित

जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले वैसे विद्यार्थी जो नीट और जेइइ परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिये बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से 2 मई को मॉक टेस्ट आयोजित करेगा. वहीं 22 अगस्त को जेईई की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिये मॉक टेस्ट आयोजित की जायेगी. परिषद की ओर से इससे पहले 23 अगस्त को जेइइ मॉक टेस्ट आयोजित कराने का निर्देश दिया था. लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मासिक परीक्षा के मद्देनजर तिथि में बदलाव किया गया है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें