पटना : जेइइ मेन-2020 की मंगलवार से शुरू हो रही परीक्षा एक से छह सितंबर तक दो शिफ्टों में आयोजित की गयी है. सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा ख्याल रखा जायेगा. परीक्षा के एक कमरे में 12 से ज्यादा अभ्यर्थी नहीं होंगे.
जानकारी के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों के रजिस्ट्रेशन डेस्क पर एक बार में अधिकतम 15 परीक्षार्थी ही हो सकते हैं. एग्जाम सेंटर में एंट्री से लेकर एग्जिट तक जांच और वेरिफिकेशन की सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह कॉन्टैक्टलेस होंगी. जहां भी जरूरी होगा, वहां परीक्षार्थियों के खड़े होने के लिए चिह्नित स्थान बने होंगे.
सभी छात्रों को निश्चित घेरे में ही खड़े होना है, ताकि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन हो सके. केंद्रों में परीक्षा के कमरों की संख्या भी बढ़ायी गयी है. एक कमरे में 12 से ज्यादा अभ्यर्थी नहीं बैठेंगे.
जेइइ मेन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है. इसलिए इसमें बीच-बीच में एक-एक कंप्यूटर छोड़ कर परीक्षार्थी को बैठाया जायेगा. पहली शिफ्ट में परीक्षार्थी जिस कंप्यूटर पर बैठेंगे, दूसरी शिफ्ट में उन्हें उसकी बगल वाले कंप्यूटर पर बैठाया जायेगा.
स्टूडेंट्स को मास्क, सैनिटाइजर दिये जायेंगे. परीक्षा से पहले और बाद में परीक्षा केंद्रों को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जायेगा.
स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर छोड़ने आये अभिभावकों को सेंटर के आस-पास भी रुकने की अनुमति नहीं होगी. सेंटर के पास गाड़ियां भी पार्क नहीं करनी है. अभिभावक गाड़ी रोक कर अभ्यर्थी को केंद्र पर उतारेंगे और तुरंत आगे बढ़ेंगे. स्थानीय प्रशासन और पुलिस से सेंटर पर मौजूद रहेंगे.
बेगूसराय 224
दरभंगा 211
गया 202
पूर्णिया 141
आरा 46
मुजफ्फरपुर 326
पटना 1607
बेगूसराय 788
दरभंगा 778
गया 808
मुजफ्फरपुर 1536
पूर्णिया 534
आरा 315
पटना 3518