Jee Main 2020 : अलग-अलग समय पर एंट्री, एक घंटा पहले करनी होगी रिपोर्टिंग, बिहार में 43 केंद्रों पर 61,583 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
पटना : जेइइ मेन-2020 मंगलवार से शुरू हो रहा है. परीक्षा एक से छह सितंबर तक दो शिफ्टों में आयोजित की जायेगी. सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी परीक्षा होगी. छात्रों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करना होगा. परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले ही प्रवेशद्वार बंद कर दिये जायेंगे.
पटना : जेइइ मेन-2020 मंगलवार से शुरू हो रहा है. परीक्षा एक से छह सितंबर तक दो शिफ्टों में आयोजित की जायेगी. सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी परीक्षा होगी. छात्रों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करना होगा. परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले ही प्रवेशद्वार बंद कर दिये जायेंगे.
पूरे देश से 8.58 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे. वहीं, एनटीए के अनुसार बिहार में 43 सेंटरों पर यह परीक्षा होगी. इनमें पटना के 20, मुजफ्फरपुर के छह, दरभंगा के पांच, भागलपुर व गया के चार-चार और पूर्णिया व आरा के दो-दो सेंटर शामिल हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 61,583 परीक्षार्थी देंगे. उन्हें एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो और परिचयपत्र ओरिजनल ले जाना अनिवार्य किया गया है.
आज आरा में सबसे कम 46 स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
मंगलवार को पहले दिन बी आर्क और बी प्लान में एडमिशन लेनेवाले छात्रों की परीक्षा होगी. दोनों शिफ्टों को मिला कर पटना में 1607, बेगूसराय में 224, दरभंगा में 211, गया में 202, पूर्णिया में 141, आरा में 46, मुजफ्फरपुर में 326 परीक्षार्थी पहले दिन शामिल होंगे. इसके बाद दो से छह सितंबर तक बीटेक और बीई में नामांकन लेनेवाले स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें बेगूसराय में प्रत्येक दिन 788, दरभंगा में 778, गया में 808, मुजफ्फरपुर में 1536, पूर्णिया में 534, आरा में 315 और पटना में हर दिन 3518 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
गाइडलाइन का करना होगा पालन
परीक्षा समाप्त होने के बाद 10 सितंबर को रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. जेइइ मेन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने गाइडलाइन जारी की है. कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर कई बातें परीक्षार्थियों को ध्यान में रखनी होंगी. जेइइ मेन में प्रति सेंटर परीक्षार्थियों की संख्या घटा कर 120 कर दी गयी है.
परीक्षार्थियों को दी गयी अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम
एनटीए के अध्यक्ष विनीत जोशी ने कहा है कि भीड़ ना जुटे, इसके लिए परीक्षार्थियों को अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है. जैसे अगर एक सेंटर पर 150 अभ्यर्थी हैं, तो उन्हें अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप के रिपोर्टिंग टाइम में 30 से 40 मिनट का अंतर है. रिपोर्टिंग टाइम अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में दिया गया है.