जेइइ मेन 2022: पहले चरण के लिए 5 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, विदेश के इन 25 शहरों से भी दे सकेंगे एग्जाम

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेइइ मेन 2022 के आवेदन की तिथि पांच अप्रैल तक बढ़ा दी गयी है. पहले अंतिम तिथि 31 मार्च थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2022 12:29 PM

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेइइ मेन 2022 के आवेदन की तिथि पांच अप्रैल तक बढ़ा दी गयी है. पहले अंतिम तिथि 31 मार्च थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है. एनटीए ने कहा कि स्टूडेंट्स के हित को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इस वर्ष यह परीक्षा दो बार अप्रैल व मई में संपन्न होने जा रही है. पहले चरण की परीक्षा 21 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित की जायेगी.

पहले चरण में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ेगी

जेइइ मेन के पहले चरण के लिए अब तक 8 लाख 50 हजार से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं. आवेदन की तिथि बढ़ने से अब पहले चरण में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ेगी. इसके अतिरिक्त दूसरे चरण के लिए इन सभी स्टूडेंट्स को दुबारा आवेदन देना होगा.

विदेश में अब जेइइ मेन 25 शहरों में होगा आयोजित

एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जारी किये गये नोटिस में विदेश में अब जेइइ मेन 25 शहरों में आयोजित होगा. पहले यह 12 शहरों में ही प्रस्तावित थी. अब अतिरिक्त 13 शहर और बढ़ा दिये गये हैं, जिनमें बहरैन ,श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिआ, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, हांगकांग, मॉरिशियस, रशिया, साउथ अफ्रीका, थाईलैंड, यूएसए, वियतनाम देशों में भी जेइइ मेन परीक्षा के लिए केंद्र बनाये गये हैं.

Also Read: बिहार विधान परिषद चुनाव: CCTV से भी होगी वज्रगृह की निगरानी, लगेंगे एक दर्ज़न कैमरे
परीक्षा शहर मिलने में हो सकती है देरी

आहूजा ने बताया कि जेइइ मेन के पहले चरण के आवेदन की तिथि बढ़ने के कारण स्टूडेंट्स को अपने परीक्षा शहर मिलने में देरी हो सकती है. उन्हें अभी इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही सभी स्टूडेंट्स के परीक्षा शहर एक साथ जारी किये जायेंगे, जो अब पांच अप्रैल के बाद ही संभावित है.

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन

पूर्व में अप्रैल के पहले सप्ताह में परीक्षा शहर जारी होने थे. बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स भी जेइइ मेन के लिए आवेदन कर सकते हैं. राज्य के नौ हजार बीटेक सीटों पर जेइइ मेन स्कोर के आधार पर ही एडमिशन होगा. स्टूडेंट्स अब पांच अप्रैल तक जेइइ मेन का आवेदन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version