जेइइ मेन : छात्रों ने केमिस्ट्री व फिजिक्स के प्रश्नों को बताया आसान, मैथ्स के सवाल को हल करने में लगा समय
परीक्षा देकर निकलने वाले परीक्षार्थियों ने बताया कि केमिस्ट्री व फिजिक्स का पेपर आसान एवं मैथ्स का लेंदी रहा.
संवाददाता, पटना
जेइइ मेन जनवरी सत्र की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड पर हुई. परीक्षा देकर निकलने वाले परीक्षार्थियों ने बताया कि केमिस्ट्री व फिजिक्स का पेपर आसान एवं मैथ्स का लेंदी रहा. इस वर्ष फिजिक्स केमिस्ट्री व मैथ्स में 25-25 प्रश्न पूछे गये, सेक्शन 2 के सभी प्रश्न अनिवार्य थे. विद्यार्थियों को पहले दिन किसी भी तकनीकी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री से 30 प्रतिशत प्रश्न पूछे गये
इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री से 30 प्रतिशत, ऑर्गेनिक व फिजीकल केमिस्ट्री से 35-35 प्रतिशत प्रश्न पूछे गये. पेपर में सिंगल विकल्प प्रश्नों में स्टेटमेंट तथा मैचिंग लिस्ट के प्रश्न भी पूछे गये.फिजिक्स के कई टॉपिक्स से पूछे गये एक-एक सवाल
सुबह की पारी के पेपर में यूनिट एंड डाइमेंशंस, बेसिक मैथेमेटिक्स एंड वेक्टर्स, काइनेमेटिक्स, वर्क पावर एंड एनर्जी, कैपेसिटेंस, साउंड वेव्ज, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्ज एंड वेव ऑप्टिक्स, माॅडर्न फिजिक्स, फ्लूइड मेकैनिक्स, एरर्स इन मेजरमेंट्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स व सेमीकंडक्टर से एक-एक प्रश्न पूछा गया, जबकि रोटेशनल डायनेमिक्स से दो और इलेक्ट्रिसिटी हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स, ज्योमेट्रिकल ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोस्टेटिक्स व करंट इलेक्ट्रिसिटी से तीन-तीन प्रश्न पूछे गये.मैथ्स के सवालों के कैलकुलेशन में लगा समय
मैथ का कैलकुलेशन लेंदी रही, हालांकि पेपर मध्यमस्तरीय रहा. कैलकुलस से 35 प्रतिशत, कोऑर्डिनेट्स, नौ प्रतिशत प्रश्न स्टेटिस्टिक्स एंड रिलेशन और छह प्रतिशत प्रश्न थ्रीडी वेक्टर से पूछे गये. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डाॅ बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स के फीडबैक के आधार पर पेपर का एनालिसिस किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है