कैंपस : जेइइ मेन : 26 व 27 नवंबर को हो सकेगा आवेदन की गलतियों में सुधार

जेइइ मेन की आवेदन प्रक्रिया जारी है. करीब 10 लाख विद्यार्थी अब तक आवेदन कर चुके हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 7:36 PM

22 नवंबर को आवेदन की अंतिम तिथि

संवाददाता, पटना

जेइइ मेन की आवेदन प्रक्रिया जारी है. करीब 10 लाख विद्यार्थी अब तक आवेदन कर चुके हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है. कई विद्यार्थी आवेदन में हुई त्रुटियों को लेकर परेशान थे. एनटीए ने करेक्शन विंडो को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एलन के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए द्वारा स्टूडेंट्स की मांग पर जेइइ मेन में आवेदन में हुई गलतियों में सुधार के लिए करेक्शन का अवसर दिया गया है. विद्यार्थी 26 से 27 नवंबर तक आवेदन में हुई गलतियों में सुधार कर सकते हैं. 27 नवंबर को रात 11:50 बजे तक अवसर रहेगा.

मोबाइल नंबर, इमेल व फोटोग्राफ नहीं होगा चेंज

विद्यार्थी मोबाइल नंबर, इमेल आइडी, वर्तमान और स्थायी पता, इमरजेंसी काॅन्टेक्ट डिटेल्स और फोटोग्राफ में करेक्शन नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा अपने नाम, पिता के नाम, माता का नाम, कक्षा 10वीं, 12वीं, पेन कार्ड की डिटेल्स, एग्जामिनेशन सिटी, परीक्षा का माध्यम, जन्म दिनांक, जेंडर, कैटेगरी, सब कैटेगरी, हस्ताक्षर और प्रश्नपत्र के विषय में बदलाव कर सकते हैं. करेक्शन करने का मौका एक बार दिया जायेगा, यदि करेक्शन करके फ्रीज कर दिया जाता है तो उसमें समय रहने के बावजूद दुबारा करेक्शन नहीं किए जा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version