Loading election data...

JEE Main Exam 2020: जेईई मेंस-2 के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में मदद करेगा सेंटर लोकेटर, जानें कैसे करेगा काम…

JEE Main, NEET Exam 2020: पटना: जेइइ मेन-2 में अब केवल तीन दिन बचे हैं. परीक्षा एक से छह सितंबर तक चलेगी. परीक्षा सेंटर पर पहुंचने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने वेबसाइट पर सेंटर लोकेटर जारी कर दिया है. इस पर परीक्षा केंद्र का चयन करते ही यह गूगल मैप से कनेक्ट होकर स्टूडेंट्स को सेंटर की लोकेशन बता देगा. इससे स्टूडेंट्स आसानी से परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकते हैं. यह लोकेटर नीट के लिए भी मान्य है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2020 12:03 PM

JEE Main, NEET Exam 2020: पटना: जेइइ मेन-2 में अब केवल तीन दिन बचे हैं. परीक्षा एक से छह सितंबर तक चलेगी. परीक्षा सेंटर पर पहुंचने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने वेबसाइट पर सेंटर लोकेटर जारी कर दिया है. इस पर परीक्षा केंद्र का चयन करते ही यह गूगल मैप से कनेक्ट होकर स्टूडेंट्स को सेंटर की लोकेशन बता देगा. इससे स्टूडेंट्स आसानी से परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकते हैं. यह लोकेटर नीट के लिए भी मान्य है.

एडमिट पर क्यूआर कोड से सेंटर का लगेगा पता

स्टूडेंट्स के एडमिट पर दिए गये क्यूआर कोड से सेंटर का पता लगा जायेगा. इसके साथ ही एडमिट कार्ड में दिये गये बार कोड स्कैनर के जरिये ही सेंटर में प्रवेश मिलेगा.

एडमिट कार्ड के साथ फोटो व आइडी जाएं सेंटर पर

परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो, एक वैध फोटो आइडी ले जाना होगा. परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक चलेगी. जेइइ मेन के लिए बिहार में 43 सेंटरों पर 61,583 विद्यार्थी शामिल होंगे. इसके लिए पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और आरा में सेंटर बनाये गये हैं.

पटना जंक्शन से मिलेगा ऑटो

पटना में 20 सेंटर हैं. सबसे अधिक सेंटर पाटलिपुत्र में हैं. स्टूडेंट्स मीठापुर से सीधे ऑटो पकड़ कर पाटलिपुत्र आ सकते हैं. संदलपुर कुम्हरार इलाके में है. यहां भी ऑटो से परीक्षार्थी पहुंच सकते हैं. बाइपास में दो सेंटर बनाये गये हैं. बस से आने वाले स्टूडेंट्स बाइपास में ही उतर सकते हैं, लेकिन बाइपास की तरफ होटल और ठहरने की व्यवस्था सही नहीं है. जलालपुर में भी सेंटर बनाया गया है. जलालपुर जाने के लिए बेली रोड का ऑटो पकड़ना होगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को गोला रोड के पास उतरना होगा. खगौल के लिए पटना जंक्शन से ऑटो मिलेगा. आशियाना-दीघा जाने के लिए पहले बेली रोड आशियाना मोड़ के पास स्टूडेंट्स को उतरना होगा. इसके बाद वहां से आशियाना-दीघा का ऑटो लेना होगा. दानापुर और गुलजारबाग में भी सेंटर बनाया गया है. पटना जंक्शन से सभी सेंटर के लिए ऑटो आसानी से मिल जायेगा.

पटना शहर में 20 सेंटर

आइओएन डिजिटल जोन आइडीजेड 1 से 5 तक पाटलिपुत्र

आइओएन डिजिटल जोन आइडीजेड, संदलपुर

आइओएन डिजिटल जोन आइडीजेड, जलालपुर

आइओएन डिजिटल जोन आइडीजेड, फुलवारीशरीफ

बिहार डिजिटल वर्ल्ड, सिपारा

यूनिकॉन्सेप्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, एनआरएल पेट्रोल पंप के पीछे

राज टेक्नो सेंटर, किरण ऑटोमोबाइल महेंद्रा शोरूम के पीछे

स्काईमून आइटी प्वाइंट प्राइवेट लिमिटेड, खगौल रोड

सीएलएम रिसोर्स एंड मैनेजमेंट, जीरो माइल बाइपास

मां संतोषी कंप्यूटर प्राइवेट लिमिटेड,

सिटी क्रेज, बहादुरपुर

एग्जामिट इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड, भगवत नगर, भूतनाथ

स्काईटेक नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड, आशियाना-दीघा रोड

सन्नी डिजिटल, राजेंद्र नगर, सीडीए बिल्डिंग के पास

एडुकेशन जोन ऑनलाइन एग्जाम सेंटर, दानापुर

मां कमला डिजिटल सेंटर, गुलजारबाग

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version