जेइइ मेन : 10 तक जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप, 19 को आयेगा एडमिट कार्ड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही जेइइ मेन जनवरी सत्र के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर देगा.
संवाददाता, पटना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही जेइइ मेन जनवरी सत्र के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर देगा. परीक्षार्थी एग्जाम सिटी स्लिप उपलब्ध होने पर वेबसाइट (jeemain.nta.nic.in) से डाउनलोड कर सकते हैं. 10 जनवरी के आसपास पहले सत्र की परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 जारी होगा. जेइइ मेन एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किया जायेगा. एडमिट कार्ड 19 जनवरी तक जारी कर दिया जायेगा. जेइइ मेन 2025 पहले सत्र की परीक्षा 22 से 31 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. एनटीए ने कहा है कि जेइइ मेन 2025 सिटी स्लिप में परीक्षा के शहर के बारे में जानकारी दी जायेगी. परीक्षा शहर के अनुसार आने-जाने की सुविधा पहले से करनी होगी.सभी 75 प्रश्नों को करना होगा हल
जेइइ मेन 2025 के संशोधित पैटर्न के अनुसार इस बार सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्न शामिल नहीं होंगे. जेइइ मेन में प्रत्येक विषय में केवल पांच प्रश्न होंगे और छात्रों को सभी पांच प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. जेइइ मेन 2025 पाठ्यक्रम में तीन विषयों- भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित के विषय शामिल हैं. जेइइ मेन 2025 परीक्षा में तीन पेपर होंगे बीटेक, बीइ के लिए पेपर-1, बीआर्क के लिए पेपर-2ए और बीप्लान के लिए पेपर-2बी होंगे. पेपर 2ए में गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग शामिल हैं, जबकि पेपर 2बी में गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और योजना-आधारित प्रश्न शामिल होंगे. जेइइ मेन पेपर-1 में 75 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. जेइइ मेन की फर्स्ट शिफ्ट का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक है जबकि सेकेंड शिफ्ट का समय दोपहर तीन से शाम छह बजे तक है. पेपर-2ए और 2बी बीआर्क और बीप्लान पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित टेस्ट में आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है