जेइइ मेन की फाइनल आंसर-की जारी, कुल 12 प्रश्न हटाये गये
एनटीए ने जेइइ मेन जनवरी सत्र की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
– सबसे अधिक आठ प्रश्न फिजिक्स के, दो-दो प्रश्न केमिस्ट्री व मैथ के हटाये गये
-कभी भी जारी हो सकता है जेइइ मेन का रिजल्टसंवाददाता, पटना
एनटीए ने जेइइ मेन जनवरी सत्र की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस फाइनल आंसर-की में 12 प्रश्न हटाये गये हैं. इनमें से ज्यादातर सवाल फिजिक्स के हैं. फिजिक्स के आठ, केमिस्ट्री व मैथ के दो-दो सवाल हटाये गये हैं. एनटीए ने कहा है कि आंसर-की मदद से उम्मीदवार अपने संभावित स्कोर और पर्सेंटाइल की गणना कर सकते हैं. फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद कभी भी जेइइ मेन का रिजल्ट जारी हो सकता है. हालांकि आधिकारिक सूचना के अनुसार 12 फरवरी को रिजल्ट जारी होना है.————–
हटाये गये प्रश्नों के मिलेंगे पूरे अंक
मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन्स के लिए यदि कोई विकल्प सही नहीं होता, सवाल गलत होता है या सवाल को हटा दिया जाता है, तो सभी जेइइ उम्मीदवारों को, जिन्होंने उस सवाल को हल किया हो या न किया हो, पूरे अंक दिये जायेंगे. यदि सभी विकल्प सही पाये जाते हैं, तो उस सवाल का उत्तर देने वाले सभी उम्मीदवारों को चार अंक ( 4) दिये जायेंगे. वहीं, अगर एक से अधिक विकल्प सही होते हैं, तो चार अंक ( 4) केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिये जायेंगे जिन्होंने किसी सही विकल्प का चयन किया हो. न्यूमेरिकल वैल्यू वाले सवालों के लिए भी यदि कोई सवाल गलत पाया जाता है या उसे हटा दिया जाता है, तो उसे हल करने वाले सभी उम्मीदवारों को चार अंक ( 4) दिये जायेंगे, क्योंकि ऐसा मानवीय गलती या तकनीकी समस्या के कारण हो सकता है.————-
22 से 29 जनवरी के बीच हुई थी परीक्षाबता दें कि जेइइ मेन पहले सेशन की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की गयी थी. इसके लिए 13.78 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया था. परीक्षा के दिन कुल उपस्थिति 94.4% दर्ज की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है