20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ मेन आज से, पहले दिन बीइ-बीटेक की परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन के जनवरी सेशन के लिए मंगलवार को एनटीए की ओर से एडवाइजरी व दिशा-निर्देश जारी कर दिया है

संवाददाता, पटना

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन के जनवरी सेशन के लिए मंगलवार को एनटीए की ओर से एडवाइजरी व दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होगी. देश-विदेश के 331 परीक्षा शहरों में यह परीक्षा 22 से 30 जनवरी के बीच 11 शिफ्टों में होगी. इस वर्ष जेइइ मेन के पहले सेशन में इतिहास में सर्वाधिक 13 लाख 95 हजार आवेदन हुए हैं, यानी प्रत्येक दिन करीब दो लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी व दिशा-निर्देशों में विद्यार्थियों को परीक्षा सेंटर पर समयानुसार दिये गये रिपोर्टिंग समय पर पहुंचना है. परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व प्रवेश द्वार बंद कर दिये जायेंगे. दिशा निर्देश के अनुसार दिव्यांग विद्यार्थियों को स्क्राइब एवं परीक्षा में एक घंटा अतिरिक्त दिया जायेगा.

बिहार से 68,341 स्टूडेंट्स होंगे शामिल

जेइइ मेन जनवरी सत्र के लिए बिहार से 68,341 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. बीआर्क में बिहार के 1060 परीक्षा व बी प्लानिंग में बिहार से 447 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इस बार बिहार के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के लिए पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा, समस्तीपुर, बिहारशरीफ व रोहतास में बनाये गये केंद्रों पर परीक्षा होगी. विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सेल्फ डिक्लेरेशन भरे हुए प्रवेश पत्र के साथ ऑरिजनल आधार कार्ड या कोई अन्य आइडी प्रूफ, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, पानी की बोतल साथ में लानी होगी. मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की अनुमति नहीं होगी. विद्यार्थियों को प्रत्येक बायोब्रेक में जाते एवं आते समय बायो मेट्रिक एवं मेटल डिटेक्टर द्वारा जांच की जायेगी. ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने आवेदन के दौरान आइडेंडिटी वैरिफिकेशन में आधार कार्ड नहीं दिया है, उन्हें प्रवेश पत्र में दिये गये नॉन आधार डिक्लेरेशन को भरकर परीक्षा केंद्र पर एनटीए को-ऑर्डिनेटर से मिलकर वैरिफाइ करवाना होगा. इन विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पूर्व रिपोर्ट करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें