6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : जेइइ मेन : तीसरे दिन गणित का प्रश्न पत्र रहा कठिन, वहीं केमिस्ट्री और फिजिक्स में पूछे गये मॉडरेट सवाल

जेइइ मेन के दूसरे सत्र के तीसरे दिन शनिवार को शहर के पाटलिपुत्र केंद्र पर पहली पाली की परीक्षा खत्म कर परीक्षा हॉल से बाहर निकलते छात्रों ने कहा कि गणित का प्रश्नपत्र काफी कठिन था. वहीं केमिस्ट्री और फिजिक्स के सवालों को मॉडरेट लेवल का बताया.

संवाददाता, पटना

जेइइ मेन के दूसरे सत्र के तीसरे दिन शनिवार को शहर के पाटलिपुत्र केंद्र पर पहली पाली की परीक्षा खत्म कर परीक्षा हॉल से बाहर निकलते छात्रों ने कहा कि गणित का प्रश्नपत्र काफी कठिन था. वहीं केमिस्ट्री और फिजिक्स के सवालों को मॉडरेट लेवल का बताया. विद्यार्थियों ने बताया कि जेइइ मेन के दूसरे सत्र के प्रश्नपत्र पहले सत्र से काफी कठिन पूछे जा रहे हैं. छात्र कुणाल कुमार ने कहा कि केमिस्ट्री की तुलना में फिजिक्स में फॉर्मूला बेस्ड प्रश्न पूछे गये. वहीं छात्र शाश्वत ने कहा कि मैथमेटिक्स के प्रश्न कैलकुलेटिव और बहुत लंबे पूछे गये हैं. डिफिकल्टी लेवल की बात करें, तो फिजिक्स मॉडरेट था, वहीं केमिस्ट्री से हल्के सवाल पूछे गये थे. प्रश्नपत्र में कुल 300 प्रश्न थे. फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय से 100 अंकों के लिए प्रश्न पूछे गये. प्रत्येक विषय के दो सेक्शन थे. सेक्शन ए में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) और सेक्शन बी में संख्यात्मक प्रश्न थे. सेक्शन बी में उम्मीदवारों को 10 में से किन्हीं पांच प्रश्नों का उत्तर देना था. जेइइ मेन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेंटर का गेट आधे घंटा पहले बंद कर दिया गया. एनटीए ने कहा है कि नौ बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए सात से 8:30 बजे सुबह तक प्रवेश दिया जायेगा. वहीं, तीन से छह बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए दोपहर एक बजे से 2:30 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा. स्टूडेंट्स को एग्जाम के समय अपना पासपोर्ट साइज का फोटो भी ले जाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें