कैंपस : जेइइ मेन : अब आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट में स्टूडेंट्स का नाम का मिलान जरूरी नहीं

जेइइ मेन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 6:07 PM

-आवेदन भरने में आ रही थी परेशानी, परेशानी को देखते हुए स्टूडेंट्स को दोनों नाम लिखना जरूरी

संवाददाता, पटना

जेइइ मेन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है, लेकिन आवेदन में कई परेशानियां सामने आ रही हैं. एनटीए ने उन छात्रों को बड़ी राहत दी है, जिनके नाम आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट में अलग हैं. दरअसल, आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट में नाम की स्पेलिंग अलग-अलग होने के चलते इन स्टूडेंट्स का डेटा मेल नहीं खा रहा था और ये फॉर्म नहीं भर पा रहे थे. अब एनटीए ने एडवाइजरी जारी करके कहा है कि आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट में स्टूडेंट्स का नाम का मिला जरूरी नहीं है. बता दें की इस प्रोसेस में आधार कार्ड के साथ-साथ एजुकेशनल सर्टिफिकेट में भी लिखे नाम को कैप्चर किया जायेगा. फिर छात्र अपना जेइइ मेंस का फॉर्म पूरा भर सकते हैं. पहले वाली समस्या अब नहीं आयेगी.

स्टूडेंट्स ने एनटीए से की थी शिकायत

गौरतलब है कि कुछ स्टूडेंट्स ने एनटीए को बताया था कि उनका 10वीं के सर्टिफिकेट या मार्कशीट और आधार कार्ड में एक जैसे नाम नहीं लिखे गये हैं. दोनों डॉक्यूमेंट्स पर नाम की स्पेलिंग में अंतर होने के कारण जेइइ का फॉर्म पूरा नहीं हो पा रहा है. इसको देखते हुए एनटीए ने बदलाव किया है. जिन छात्रों के नाम दोनों डॉक्यूमेंट्स में मैच नहीं हो रहे हैं, उनको कन्फर्म नाम जो आधार सेलेक्ट करने पर मैसेज मिलता है कि आधार वेरिफिकेशन में नाम मिसमैच हो रहा है. अब एनटीए ने फॉर्म में विकल्प दिया है कि यह मैसेज आने पर कैंडिडेट इसे क्लोज कर सकते हैं और नया विंडो खुलेगा. नये विंडो में छात्र को आधार कार्ड में प्रिंटेड स्पेलिंग वाला नाम लिखना होगा.

5.50 लाख से अधिक आवेदन, नौ दिन शेष

कई समस्याओं के कारण आवेदन की प्रक्रिया काफी धीमी है. अब मात्र नौ दिन शेष बचे हुए हैं. अभी तक करीब 5.50 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने जेइइ मेन के लिए आवेदन किया है. वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in पर 22 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. जेइइ मेन सेशन-1 का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version