22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main, NEET Exam 2020: परीक्षार्थियों के अभिभावक को सता रही पटना में ठहरने और भोजन की चिंता, होटल व लॉज की बुकिंग शुरू…

JEE Main, NEET Exam 2020 पटना: आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी सहित जीएफटीआइ की 36000 सीटों पर एडमिशन के लिए जेइइ मेन-2 एक से छह सितंबर तक होगा. वहीं, मेडिकल कॉलेजों के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए नीट 13 सितंबर को होगा. कोरोना काल में हो रही इन परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थियों के साथ ही अभिभावकों की चिंता बढ़ी हुई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा वाले शहरों में एक दिन पहले पहुंचने और सेंटर पर जाने का निर्देश दिया है. लेकिन, परिवहन और आवासन की बाधाओं ने परीक्षार्थियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. कोरोना के चलते करीब पांच महीने से कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद होने की वजह से पहले ही परीक्षार्थी पहले ही मानसिक दबाव झेल रहे हैं.

पटना: आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी सहित जीएफटीआइ की 36000 सीटों पर एडमिशन के लिए जेइइ मेन-2 एक से छह सितंबर तक होगा. वहीं, मेडिकल कॉलेजों के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए नीट 13 सितंबर को होगा. कोरोना काल में हो रही इन परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थियों के साथ ही अभिभावकों की चिंता बढ़ी हुई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा वाले शहरों में एक दिन पहले पहुंचने और सेंटर पर जाने का निर्देश दिया है. लेकिन, परिवहन और आवासन की बाधाओं ने परीक्षार्थियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. कोरोना के चलते करीब पांच महीने से कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद होने की वजह से पहले ही परीक्षार्थी पहले ही मानसिक दबाव झेल रहे हैं.

होटल व लॉज की बुकिंग शुरू

एनटीए ने विद्यार्थियों को च्वाइस सेंटर सिटी का ऑप्शन दिया था, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि विद्यार्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंचेंगे कैसे ? अगर परेशानियों और रिस्क के बीच पहुंच भी गये, तो उन्हें रहने में परेशानी होगी. एग्जाम वाले शहरों में अभी से ही होटल और लॉजों की बुकिंग शुरू हो गयी है. लेकिन, अधिकतर परीक्षार्थियों को यह काफी महंगा पड़ रहा है. पहले लोग प्लेटफॉर्म पर भी रुक जाते थे, लेकिन इस बार परीक्षार्थियों के लिए रेलवे का प्लेटफॉर्म भी बंद है. अभिभावकों का बड़ा सवाल है कि आखिर इस संकट के दौरान आर्थिक संकट का सामना कैसे करेंगे ?

Also Read: JEE Main, NEET Exam 2020: बिहार के कई जिलों में बसों पर प्रतिबंध जारी, जेइइ मेन और नीट परीक्षा सेटरों पर पहुंचना बना चिंता का विषय…
नीट के लिए बिहार में केवल पटना और गया मिलाकर 192 सेंटर

परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या पूरे देश में 8.58 लाख हैं.जिनमें बिहार के कुल 61,583 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. राज्य के सभी जिलों में होटल और लॉज सीमित संख्या में ही खुले हैं. अभिभावकों के बीच एक बड़ी समस्या भोजन भी है. अभी अधिकतर जगह खाने का भी उचित प्रबंध चालू नहीं हो पाया है. नीट के लिए बिहार में केवल पटना और गया मिलाकर 192 सेंटर बनाये गये हैं. वहीं पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और आरा में कुल 43 परीक्षा केंद्र हैं. परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए होटलों में ठहरना व भोजन व्यवस्था कितनी आसानी से उपलब्ध हो पाएगा. यह उनके लिए बड़ी समस्या पैदा कर रहा है.

पटना जिले में खुले हैं होटल व लॉज

पटना डीएम कुमार रवि ने कहा कि पटना जिले में होटल व लॉज खुले हुए हैं. यहां लोग ठहर सकते हैं. इसके साथ ही होटल में कमरे की ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. वहीं, बिहार होटल एंड रेस्टूरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि छोटे होटल खुले हुए हैं, लेकिन शहर के कुछ बड़े होटल अब भी बंद हैं. परीक्षा देने वाले छात्रों को परेशानी नहीं होगी. रेट में भी कटौती की गयी है. हालांकि होटलों में बैठ कर खाने की इजाजत नहीं है. परीक्षार्थी इनके टेक होम सेवा या ऑनलाइन होम डिलेवरी सुविधा का ही लाभ उठा सकते हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें