Loading election data...

जेइइ मेन: 12.67 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने किया आवेदन, बिहार से 52 हजार से अधिक आवेदन

जेइइ मेन के जनवरी सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार की रात नौ बजे समाप्त हो गयी. आवेदन के बाद परीक्षा शुल्क की रात 11:55 बजे तक जमा किया गया. विद्यार्थी आवेदन में हुई गलतियों का सुधार 26 से 27 नवंबर तक कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 6:42 PM
an image

संवाददाता, पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेइइ मेन के जनवरी सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार की रात नौ बजे समाप्त हो गयी. आवेदन के बाद परीक्षा शुल्क की रात 11:55 बजे तक जमा किया गया. विद्यार्थी आवेदन में हुई गलतियों का सुधार 26 से 27 नवंबर तक कर सकते हैं. इसमें आवेदन में भरी हुई सभी जानकारियों में बदलाव कर सकेंगे. परीक्षा 22 से 31 जनवरी, 2025 के हर दिन दो पारियों में होगी. इस वर्ष अब तक के सर्वाधिक स्टूडेंट्स के जेइइ मेन में शामिल होने की उम्मीद है. यह संख्या 13 लाख से अधिक हो सकती है. पिछले वर्ष 12 लाख 21 हजार 764 ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इस वर्ष शुक्रवार की शाम तक 12 लाख 67 हजार से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं. यह संख्या अभी और बढ़ेगी. इसका सबसे बड़ा कारण अंतिम दिनों में बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे कैटेगरी वाले स्टूडेंट्स हैं, जिनके पास पूर्व में आवेदन में मांगी गयी कैटेगरी संबंधित डिटेल्स नहीं था. इन स्टूडेंट्स के पास कैटेगरी सर्टिफिकेट उपलब्ध ही नहीं थे. इस बार बिहार से करीब 52 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने जेइइ मेन के लिए आवेदन किया है.

बोर्ड व जेइइ मेन सेशन में 15 दिनों का अंतराल

सीबीएसइ बोर्ड की जारी की गयी तिथियों के अनुसार 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 11 मार्च के बीच होगी. पहली बार फिजिकल एजुकेशन परीक्षा से 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. 17 फरवरी को पहला पेपर फिजिकल एजुकेशन का होगा. सबसे अंत में 11 मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा होगी. जेइइ मेन के दोनों सेशन की परीक्षाएं और सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षाओं में 16 दिनों का अंतराल स्टूडेंट्स को मिल रहा है. जेइइ मेन 22 से 31 जनवरी और अप्रैल सेशन की परीक्षाएं एक से नौ अप्रैल के बीच होगी. स्टूडेंट्स को बोर्ड और जेइइ मेन के बीच दिये गये अंतराल में बेहतर पढ़ाई कर सकेंगे. जेइइ मेन की परीक्षा देने वाले सबसे अधिक संख्या में सीबीएसइ बोर्ड के विद्यार्थी होते हैं. अब स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में कैटेगरी सर्टिफिकेट नहीं होने पर सर्टिफिकेट के लिए अप्लाइ करने पर मिली रिसिप्ट से आवेदन करते दिखाई दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version