जेइइ मेन का प्रश्नपत्र, आंसर-की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन के जनवरी सत्र का प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर-की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस जारी कर दिया है.
जेइइ मेन 2025 : जनवरी सेशन
-छह फरवरी रात 11:50 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे विद्यार्थीसंवाददाता, पटना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन के जनवरी सत्र का प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर-की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस जारी कर दिया है. सेशन-1 जनवरी की परीक्षा 22 से 30 जनवरी तक हुई थी, जिसमें 13 लाख 78 हजार से ज्यादा विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे, परीक्षा में 13 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. जेइइ मेन एग्जाम पूर्णतः कंप्यूटर बेस्ड होने के कारण एनटीए द्वारा पारदर्शिता दिखाते हुए विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र व रिकॉर्डेड रेस्पोंस के साथ जेइइ मेन जनवरी के सभी प्रश्नपत्रों की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गयी है.विद्यार्थी छह को रात 11:50 बजे तक आंसर-की को कर सकते हैं चैलेंज
एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को आंसर-की को चैलेंज करने का मौका भी दिया गया है. इस संदर्भ में एनटीए की ओर से जारी नोटिस के अनुसार विद्यार्थी छह फरवरी रात 11:50 बजे तक आंसर-की को चैलेंज कर सकता है. विद्यार्थी जेइइ मेन वेबसाइट पर दिये विकल्प पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, एवं पासवर्ड भरकर अपना प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड किये गये प्रश्नपत्र पर विद्यार्थी का नाम, एप्लीकेशन नंबर एवं रोल नंबर अंकित है, साथ ही विद्यार्थी के प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न उसकी क्वेश्चन आइडी एवं उसके आंसर को भी ऑप्शन आइडी के साथ दर्शाया गया है.—
आंसर-की चैलेंज करने का प्रक्रिया
विद्यार्थियों के सामने उनके पूरे 75 प्रश्न अलग-अलग क्वेश्चन आइडी के रूप में प्रदर्शित हैं व उस क्वेश्चन का सही आंसर भी करेक्ट ऑप्शन आइडी के रूप में मिलेगा. विद्यार्थी इस क्वेश्चन आइडी और ऑप्शन आइडी को डाउनलोड किये गये प्रश्नपत्र से मिलाकर अपने द्वारा दिये गये उत्तरों की जांच कर सकते हैं. संशय की स्थिति में उसके सामने दिये गये चारों उत्तरों के ऑप्शन आइडी के विकल्पों में सही विकल्प को चुनकर चैलेंज कर सकता है. प्रत्येक चैलेंज किये गये क्वेश्चन के लिए विद्यार्थी को दो सौ रुपये का शुल्क प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना होगा. यह प्रोसेसिंग फीस नॉन रिफंडेबल है. विद्यार्थी एक या एक से अधिक प्रश्नों को भी चैलेंज कर सकता है. इसके साथ ही चैलेंज किये गये प्रश्नों के लिए संबंधित दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड भी कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के बाद विद्यार्थी को प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होगा. जेइइ मेन जनवरी सेशन का परिणाम 12 फरवरी को प्रस्तावित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है