20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ मेन रैंक लिस्ट जारी, 56 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल, इसमें बिहार के प्रथम भी

एडवांस पात्रता कटऑफ क्वालीफाई करने वाले छात्र वेबसाइट पर एडवांस के लिए 27 अप्रैल से सात मई तक आवेदन कर सकते हैं. इसमें बिहार के एक मात्र स्टूडेंट्स प्रथम कुमार 33वें स्थान पर हैं.

पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन जनवरी और अप्रैल दोनों सत्रों को मिला कर रैंक जारी कर दिया है. 56 स्टूडेंट्स ने 100 प्रतिशत एनटीए पर्सेंटाइल हासिल किया है. इसमें अधिकांश स्टूडेंट्स तेलंगाना के हैं. इसमें बिहार के एक मात्र स्टूडेंट्स प्रथम कुमार 33वें स्थान पर हैं. इसके साथ ही प्रथम स्टेट के टॉपर भी बने हैं. उन्हें 100 पर्सेंटाइल मिला है. अप्रैल सत्र के टॉपर गाजरे नील कृष्ण निर्मल कुमार रहे हैं. इस रिजल्ट के साथ जेइइ मेन 2024 अप्रैल सत्र के लिए उपस्थित सभी उम्मीदवारों द्वारा स्कोर कार्ड को जेइइ मेन की वेबसाइट के साथ एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaresults.nic.in पर जा कर देख सकते हैं. जेइइ मेन के पहले और दूसरे चरण को मिलाकर 14,15, 110 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. अप्रैल सत्र में 11,79,569 स्टूडेंट्स शामिल हुए, इसमें छात्र की संख्या 3,73,515 और छात्रों की संख्या 8,06,045 है. वहीं, देखा जाये तो पिछले साल की तुलना में तीन लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं. दूसरे चरण की परीक्षा चार से नौ अप्रैल तक हुई थी. जेइइ मेन में सफलता प्राप्त करने वाले ढाई लाख छात्र 27 अप्रैल से जेइइ एडवांस के लिए आवेदन करेंगे. आइआइटी मद्रास द्वारा 26 मई को जेइइ एडवांस परीक्षा आयोजित की जा रही है. जेइइ मेन के आधार पर एडवांस पात्रता कटऑफ क्वालीफाई करने वाले छात्र वेबसाइट पर एडवांस के लिए 27 अप्रैल से सात मई तक आवेदन कर सकते हैं. इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ने के कारण ही कटऑफ भी बढ़ी.

अनारक्षित कोटे से 97 हजार विद्यार्थियों ने जेइइ एडवांस के लिये हुये क्वालीफाइ

जेइइ एडवांस 2024 की परीक्षा के लिये कैटेगरी वाइज क्वालीफाइ कैंडिडेट की संख्या जारी कर दी गयी है. इसमें अनारक्षित कोटे में 97, 351 अनारक्षित पीडब्लूडी में 3973 विद्यार्थी हैं. इडब्ल्यूएस से 25029, ओबीसी कटेगरी से 67, 570 एससी से 37, 581, एससीटी से 18, 780 कैंडिडेट को क्वालीफाइ किया है. इस वर्ष सामान्य श्रेणी की कट ऑफ 93.2362181, ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 81.3266412, ओबीसी की कटऑफ 79.6757881, एससी का कटऑफ 60.0923182 एसटी की कटऑफ 46.6975840 रहा है.

प्रभात खबर का असर :

39 उम्मीदवार तीन साल के लिए बैन

प्रभात खबर ने छह अप्रैल को ‘जेइइ मेन पहले दिन नकल करते धराये 10 लोग, दूसरे दिन के पेपर वायरल’ हेडिंग से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद एनटीए ने जांच कमेटी गठित की थी. इसके बाद काफी स्टूडेंट्स पर कार्रवाई की गयी. इस कारण परीक्षा में नियमों का उल्लंघन करने वाले 39 उम्मीदवारों पर कार्रवाई की गयी है. सभी 39 उम्मीदवारों को तीन साल के लिए जेइइ मेन देने से रोक दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें