JEE Main अप्रैल सत्र के बाद जारी करेगा कटऑफ, 100 पर्सेंटाइल में बिहार के तीन स्टूडेंट्स शामिल
एनटीए ने कहा कि जेइइ मेन अप्रैल सेशन के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा. स्टूडेंट्स की दोनों सेशन की पर्सेंटाइल की तुलना के बाद ऑल इंडिया रैंक और कट ऑफ जारी किया जायेगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन जनवरी सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एनटीए ने कई स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोक दिया था. विभिन्न कारणों से रोके गये रिजल्ट को बुधवार को जारी कर दिया है. इससे पहले एनटीए ने 12 शिफ्टों में हुई इस परीक्षा में कुल 20 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त किया था. देशभर के टॉप-20 में गया के मानपुर पटुआटोली के गुलशन कुमार के साथ 100 पर्सेंटाइल स्कोर पाने वालों में बिहार के कृष गुप्ता व दशांक प्रताप सिंह भी शामिल हैं.
अप्रैल सेशन के बाद जारी होगा फाइनल रिजल्ट
एनटीए ने कहा कि जेइइ मेन अप्रैल सेशन के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा. स्टूडेंट्स की दोनों सेशन की पर्सेंटाइल की तुलना के बाद ऑल इंडिया रैंक और कट ऑफ जारी किया जायेगा. एनटीए ने कहा कि दोनों सेशन के टॉप 2.50 लाख परीक्षार्थी को जेइइ एडवांस्ड में बैठने का मौका मिलेगा. टॉप 2.50 लाख स्टूडेंट्स का फाइनल कट ऑफ अप्रैल सेशन के बाद जारी किया जायेगा.
पुराने स्टूडेंट्स को केवल भरना होगा परीक्षा शहर
जेइइ मेन अप्रैल सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. स्टूडेंट्स को अप्रैल परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन करना अनिवार्य है. जेइइ मेन जनवरी की परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके स्टूडेंट्स को अपने पुराने आवेदन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से आवेदन करना होगा. इन्हें केवल आवेदन के दौरान परीक्षा केंद्र भरकर परीक्षा शुल्क जमा करवाना होगा. इसके अतिरिक्त ऐसे स्टूडेंट्स, जिन्होंने पूर्व में जेइइ मेन जनवरी सेशन के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें नये परीक्षार्थी के रूप में आवेदन करना होगा.
Also Read: JEE Main में बिहार के सैकड़ों स्टूडेंट्स का रहा बेहतर रिजल्ट, पटना के आनंद को मिले 99.97 पर्सेंटाइल
रिजल्ट रोकने का नहीं बताया कारण
जिन स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोका गया था, उन्हें कोई कारण नहीं बताया गया था. कई स्टूडेंट्स ने इस संबंध में एनटीए को इ-मेल भी किया था. इसके बाद बताया गया था कि इन छात्रों के लिए कमेटी चर्चा करेगी. संभवतः इस चर्चा के बाद ही रिजल्ट जारी किया गया. कई स्टूडेंट्स ये आरोप भी लगा रहे हैं कि उन्हें अपनी रिस्पांस शीट में दिये गये उत्तर व आंसर-की के मिलान से प्राप्तांकों के आधार पर एनटीए स्कोर नहीं मिला है. इन स्टूडेंट्स के पास अपने रिस्पांस शीट, प्रश्न पेपर और फाइनल आंसर-की भी है, जिसके आधार पर एनटीए ने स्कोर तैयार किया गया है. ये स्टूडेंट्स इमेल के माध्यम से एनटीए को सूचित कर रहे हैं.