JEE Mains Session 2 Result: बिहार के अरुदीप कुमार टॉपर्स में शामिल, 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल

JEE Mains Session 2 Result: जारी किए गए परिणामों में जिन विद्यार्थियों ने जेईई-मेन के दोनों सेशन की परीक्षाएं दी है उनके दोनों परीक्षाओं के उच्चतम एनटीए स्कोर को नार्मेलाइज कर आल इंडिया रैंक जारी की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 7:24 PM

JEE Mains Session 2 का रिजल्ट जारी हो गया है जिसमें 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला है. टॉपर्स में बिहार के अरुदीप कुमार भी शामिल हैं जिन्हें 100 परसेंटाइल मिला है. वहीं लड़कियों में बिहार से अंकिता मिश्रा ने टॉप किया है. अंकिता को 99.97 परसेंटाइल मिला है. देश के 31 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 30 जीएफटीआई की लगभग 33 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश के लिए हुई देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है.

रैंक एक और दो के स्कोर परफेक्ट

जारी किए गए परिणामों में जिन विद्यार्थियों ने जेईई-मेन के दोनों सेशन की परीक्षाएं दी है उनके दोनों परीक्षाओं के उच्चतम एनटीए स्कोर को नार्मेलाइज कर आल इंडिया रैंक जारी की गई है. आल इंडिया रैंक-1 का फैसला भी अधिकतम अंक पर टाइ लगने के बाद हुआ. एआईआर-1 व 2 पर रहे दोनों स्टूडेंट्स ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक प्राप्त किए. इसके बाद एनटीए द्वारा टाई की परिस्थिति में दिए गए मापदण्डों में से शुरुआती 9 में से 7 मापदण्डों में भी टाइ लगने पर अधिक आयु वाले स्टूडेंट को एआईआर-1 घोषित किया गया.

कितने छात्र परीक्षा में हुए शामिल 

देश के 31 एनआईटी, 23 ट्रिपलआईटी एवं 23 जीएफटीआई की लगभग 33 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश के लिए हुई जेईई-मेन में कुल 9 लाख 5 हजार 590 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, इसमें 6, 48,555 छात्र एवं 2,57,031 छात्राएं शामिल रहीं। परीक्षा में शामिल सामान्य श्रेणी के कुल 3,78,207 विद्यार्थियों में 2,67,982 छात्र एवं 1,10,224 छात्राएं रही. जनरल ईडब्ल्यूएस के कुल 83043 विद्यार्थियों में 60052 छात्र तथा 22990 छात्राएं, ओबीसी में 327211 विद्यार्थियों में 234798 छात्र, 92411 छात्राएं, एससी के कुल 83938 विद्यार्थियों में 63125 छात्र एवं 22813 छात्राएं एवं एसटी में 31191 विद्यार्थियों में 22598 छात्र एवं 8593 छात्राएं, वहीं दिव्यांग कैटेगरी में 2480 विद्यार्थियों में 2009 छात्र एवं 471 छात्राएं शामिल रहीं.

Also Read: स्वतंत्रता संग्राम में 22 बार जेल गये थे रामदेनी सिंह, अंग्रेज जज ने कुर्सी छोड़कर छू लिया था पैर
जेईई-एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया कल दोपहर 4 बजे से

जेईई-मेन के आधार पर चुने हुए शीर्ष ढाई लाख विद्यार्थी एडवांस्ड परीक्षा के लिए पात्र घोषित किए जाएंगे. ये विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड वेबसाइट पर एडवांस्ड के लिए 8 से 11 अगस्त के मध्य आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को अपनी आवश्यक जानकारी एवं परीक्षा केन्द्र भरकर दसवीं व 12वीं की अंकतालिका सर्टिफिकेट एवं कैटेगिरी सर्टिफिकेट अपलोड करनी होगी. विद्यार्थियों को आवेदन के दौरान 8 परीक्षा केन्द्र चुनने का अवसर दिया जायेगा. एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम 11 सितम्बर को जारी किया जाएगा।

Next Article

Exit mobile version