जीरादेई स्टेशन का नाम राजेंद्र बाबू के नाम पर रखने का प्रस्ताव जल्द : दिलीप जायसवाल

Patna News : पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर रविवार को ‘देशरत्न कॉन्क्लेव’ का आयोजन ज्ञान भवन में हुआ, जिसमें पटना में ‘स्टैच्यू ऑफ विजडम’ के निर्माण की अपील की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:37 AM

संवाददाता, पटना

पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर रविवार को ‘देशरत्न कॉन्क्लेव’ का आयोजन ज्ञान भवन में हुआ, जिसमें पटना में ‘स्टैच्यू ऑफ विजडम’ के निर्माण की अपील की गयी. इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद का पटना से गहरा संबंध रहा था. स्टैच्यू ऑफ विजडम का निर्माण न केवल उनकी स्मृति को जीवित रखेगा, बल्कि यह देश-विदेश से पर्यटकों को आकर्षित करेगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही जीरादेई रेलवे स्टेशन का नाम डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर रखने का प्रस्ताव लाया जायेगा. संघ विचारक मोहन सिंह ने कहा कि हमें देशप्रेम की भावना के साथ एक मजबूत राष्ट्र की स्थापना की ओर कदम बढ़ाना चाहिए. मनीष सिन्हा ने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर डॉ राजेंद्र प्रसाद की गगनचुंबी मूर्ति स्टैच्यू ऑफ विजडम हमारे राज्य में होनी चाहिए. भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि यहीं स्टैच्यू ऑफ विजडम का निर्माण हो. पत्रकार रुबिका लियाकत ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद भारतीय राजनीति के सबसे प्रभावशाली नेता थे. इसके बाद अभिनेता अशोक पाठक, तेलगू अभिनेता पंकज केशरी, आर्यन बाबू, देवी व अन्य ने अपनी प्रस्तुति दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version