खेती-किसानी में भी हाथ बंटायेंगी जीविका दीदियां
कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को पटना के मीठापुर स्थित कृषि भवन में विभाग की योजनाओं की समीक्षा की.
संवाददाता, पटना कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को पटना के मीठापुर स्थित कृषि भवन में विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि किसानों तक सीधे पहुंचने वाली योजनाओं के कार्यान्वयन में कठिनाई नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भविष्य में जीविका के साथ कृषि योजनाओं के भी समन्वय पर विचार किया जाना चाहिए. जीविका दीदियां भी खेती-किसानी में हाथ बंटायेंगी. उन्होंने मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना पार्ट-टू के तहत चल रही योजनाओं के साथ निजी सिंचाई कूप योजना, जल संचयन तालाब, जलछाजन और 15 फुट के चेक डैम का निर्माण कराने का आदेश दिया. कृषि समन्वयक तथा कृषि सलाहकारों के पंचायत स्थित कार्यालय में रोजाना बैठने का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है