जहानाबाद में अजब कांड, ठेला व्यवसायी ने थानाध्यक्ष की आंखों में झोंकी मिर्ची पाउडर, जानें पूरा मामला

थानाध्यक्ष ने बताया कि वो मुर्गी फार्म संचालक से पूछताछ करने पहुंचे थे. लेकिन उसके मौके पर मौजूद नहीं होने की वजह से वो पास में गोलगप्पा बेच रहा ठेला व्यवसायी से पूछताछ करने लगे तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिस पर मैंने डांटा तो उसने मेरी आंख में मिर्ची का पाउडर झोंक कर हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2022 5:51 PM
an image

जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडौल मोड़ के समीप बुधवार की शाम एक ठेला व्यवसायी ने थानाध्यक्ष दीपक कुमार की आंखों में लाल मिर्ची का पाउडर झोंक हमला कर दिया. मिर्ची पाउडर झोंकते ही थानाध्यक्ष का पारा चढ़ा और ठेला व्यवसायी सह बंधुबिगहा गांव निवासी अनिल कुमार को हिरासत में ले लिए और फिर थाना ला कर पूछताछ करने लगे.

दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी 

पूछताछ के दौरान थाने को सूचना मिली कि व्यवसायी को हिरासत में लेने पर आसपास के दुकानदार व आक्रोशित ग्रामीणों ने पंडौल मोड़ पर आगजनी कर शकुराबाद- कुर्था मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया और थानाध्यक्ष के खिलाफ नारे बाजी करने लगा. इसके बाद थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि पंडौल मोड़ पर कुछ लोग सड़क जाम कर आगजनी कर रहे हैं. सूचना पाते ही दल-बल के साथ घटनास्थल पुलिस पहुंची पुलिस की गाड़ी देखते ही जाम कर रहे लोग रफू-चक्कर हो गए.

आगजनी से आधे घंटे सड़क रहा जाम 

आगजनी वाली जगह पर पहुंचने के बाद पुलिस ने आग बुझा कर यातायात को चालू करवाया. लेकिन आगजनी की वजह से लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम रहा जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ देर के लिए पंडौल मोड़ पुलिस छावनी में तबदील हो गयी.

Also Read: बिहार में नियुक्ति पत्र पर उठ रहे सवाल का तेजस्वी ने दिया जवाब, बोलें- आपराधिक सोच वाले लोग उठा रहे सवाल
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

हालांकि इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मुर्गी फार्म संचालक के द्वारा लाउडस्पीकर लगाकर तेज आवाज में मुर्गी बेचा जाता था, उसी को मना करने के उद्देश्य से पंडौल मोड पहुंचे थे. हालांकि फॉर्म संचालक बंद कर फरार हो गया था. पास में गोलगप्पा बेच रहा ठेला व्यवसायी से पूछताछ करने लगा तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिस पर मैं डांट-फटकार लगाने लगा. उसी बीच वह मेरे आंख में मिर्ची का पाउडर झोंक कर हमला कर दिया. वहीं व्यवसायी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Exit mobile version