फ्लैट से 20 लाख के गहने व सामान चोरी

चित्रगुप्त नगर थाने के मुन्ना चौक पर नवीन इंजीनियरिंग के पास स्थित मकान मालिक कमल किशोर व किरायेदार अविनाश कुमार के बंद फ्लैट से चोरों ने करीब 20 लाख रुपये के गहनों व अन्य सामान की चोरी कर ली

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 1:13 AM

संवाददाता, पटना चित्रगुप्त नगर थाने के मुन्ना चौक पर नवीन इंजीनियरिंग के पास स्थित मकान मालिक कमल किशोर व किरायेदार अविनाश कुमार के बंद फ्लैट से चोरों ने करीब 20 लाख रुपये के गहनों व अन्य सामान की चोरी कर ली. कमल किशोर बनारस में पीएनबी बैंक में कार्यरत हैं और उनके दो भाई भी कोलकाता व जयपुर में रहते हैं. अविनाश कुमार मूल रूप से नालंंदा के औंगारी के ओपू चकनवाद के रहने वाले हैं और कारोबारी हैं. कमल किशोेर व उनके भाइयों का फ्लैट बंद रहता है, जबकि अविनाश दुर्गा पूजा में गांव गये थे. इसी दौरान चोरों ने फ्लैट के ताले तोड़ कर चोरी कर ली. अविनाश जब 14 अक्तूबर को लौटे, तो चोरी की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने मकान मालिक को फोन कर जानकारी दी. साथ ही थाने में मामला दर्ज कराया. अविनाश ने बताया कि उनके फ्लैट से करीब 13 लाख के गहनों व 2.62 लाख नकद की चोरी हुई है, जबकि कमल किशोर के फ्लैट से सात लाख के गहने व 30 हजार नकद की चोरी हुई है. अविनाश कुमार 11 अक्तूबर को परिवार के साथ गांव चले गये थे. 14 अक्तूबर की सुबह नौ बजे वह लौटे, तो पाया कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और सारे कमरों में सामान बिखरा पड़ा है. बार्डरोब, अलमारी खुली थी. साथ ही ऊपरी तल्ले पर रहने वाले मकान मालिक कमल किशोर के फ्लैट का भी ताला टूटा हुआ है. अविनाश ने पुलिस को बताया है कि उनके फ्लैट से चोरों ने सोने की चेन, हार, झुमका, सोने की चुड़ी, मांगटीका, लॉकेट और कैश की चोरी कर ली गयी है. इसके अलावा उनके बड़े भाई विकास कुमार के ही सोने की चेन और अन्य गहनों की चोरी हुई है. मकान मालिक कमल किशोर भी 15 अक्तूबर को अपने फ्लैट पर पहुंचे़ उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है कि उनके घर से सोने की चार चुड़ियां, चार चेन, दो कंगन, चांदी का एक कटोरा व 30 हजार नकद की चोरी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version