घर से 12 लाख के जेवर सहित नकद गायब
गोपालपुर गांव में कौशलेंद्र कुमार के घर शुक्रवार की रात चोरों ने लाखों के जेवर और नकद चुरा लिया.
नौबतपुर. थाने के गोपालपुर गांव में कौशलेंद्र कुमार के घर शुक्रवार की रात चोरों ने लाखों के जेवर और नकद चुरा लिया. इस संबंध में उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. कौशलेंद्र ने बताया कि घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे. शनिवार की अहले सुबह उनकी नींद खुली तो खटपट की आवाज सुनी. बगल के कमरे में झांका तो गोदरेज खुली पड़ी थी. उसमें रखे 12 लाख के सोने-चांदी के जेवर गायब थे. इसके अलावा 15 हजार नकद पर भी हाथ साफ कर दिया गया. हालांकि अन्य कमरे का सामान ज्यों का त्यों रखा था. उसे छुआ भी नहीं गया था. केवल गोदरेज में रखे सामान को ही कर अपने साथ ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है