बिहटा. सदिसोपुर में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बना कर लाखों की नकदी व जेवरात चोरी कर लिया. मिली जानकारी अनुसार सदिसोपुर सब्जी बाजार स्थित डॉ अश्वनी उपाध्याय के बंद घर देख कर चोरों ने चहारदीवारी फांदकर घर का ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया फिर गोदरेज में रखे सोना के जेवरात, महंगे सामान से भरे अटैची, पीतल, तांबा के बर्तन सहित कई अन्य सामान की चोरी कर ली. वहीं पकड़े जाने के डर से घर के बाहर से लेकर अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी जाने के दौरान ले भागे. पीड़ित डॉ अश्वनी उपाध्याय ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि चोर घर में सेंध लगाकर 15 लाख से ऊपर के आभूषण सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि वह बेगूसराय जिला अंतर्गत नावकोठी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी के रूप कार्यरत है. हर शनिवार या रविवार को वह अपने घर आकर साफ-सफाई करते हैं. जब वह शनिवार को घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. फिर जब वह घर के अंदर आये तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और अंदर रखे हुए गोदरेज में जेवरात और अन्य सामान चोरी कर ली गयी थी. थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आगे की कार्रवाइ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है