सचिवालय कर्मी के बंद घर का ताला तोड़ 25 लाख के गहने व नकद चोरी
बाढ़ थाने के भेटगांव रोड में सचिवालय कर्मी के बंद घर से अपराधियों ने करीब 25 लाख रुपये के सोने के गहने, लेपटॉप और अन्य सामान की चोरी कर ली.
पुलिस के नहीं पहुंचने पर डीएसपी व ग्रामीण एसपी काे दी जानकारी प्रतिनिधि, बाढ़ बाढ़ थाने के भेटगांव रोड में सचिवालय कर्मी के बंद घर से अपराधियों ने करीब 25 लाख रुपये के सोने के गहने, लेपटॉप और अन्य सामान की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी की पत्नी घर में अकेली रहती थी और वह गुरुवार को पटना बेटे से मिलने गयी थी. इसी दौरान रात में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित कुंदन कुमार ने बताया कि वह सचिवालय में कार्यरत है. शुक्रवार को पड़ोसियों द्वारा उसे चोरी की सूचना मिली. इसके बाद आनन-फानन में परिवार के साथ घर पहुंचा, जहां उसने घर का ताला टूटा देखा. घर के अंदर पांच अलमारी के लॉकर टूटे हुए थे. उन्होंने बताया कि घर से लगभग 25 लाख के गहने, महंगे कपड़े और 70 हजार नकद की चोरी हुई है. घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसका डीवीआर चोर लेकर भाग गये. बाढ़ थाने को इसकी सूचना दी गयी, लेकिन घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. कुंदन ने बताया कि इसके बाद मामले की जानकारी बाढ़ के डीएसपी और थानाध्यक्ष और ग्रामीण एसपी को दी गयी. इसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. अनुमंडल कार्यालय और एसडीपीओ ऑफिस भी है पास घटनास्थल के नजदीक ही अनुमंडल कार्यालय और अनुमंडल पुलिस कार्यालय है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि हाल में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. बढ़ती चोरी रोकने के लिए ग्रामीण एसपी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा दो दिन थानेदारों की बैठक बुलायी गयी, लेकिन नतीजा सामने नहीं आया. इधर चोरी के मामले में थाना अध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द अपराधियों को पकड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है