इंजीनियर के घर से 30 लाख के गहने चोरी
Patna News : फुलवारी थाने के मझौली गांव निवासी इंजीनियर विकास शर्मा छठ पूजा करने पत्नी के ननिहाल बिहटा के पांडेपुर गये थे.
प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ
फुलवारी थाने के मझौली गांव निवासी इंजीनियर विकास शर्मा छठ पूजा करने पत्नी के ननिहाल बिहटा के पांडेपुर गये थे. इधर उनके घर को खाली देख चोरों ने करीब 30 लाख की संपत्ति चुरा ली. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया. गृहस्वामी इंजीनियर विकास शर्मा ने बताया कि उनके पिता मुम्बई घर पर 15 दिन पहले गये और हम पत्नी और बच्चों के साथ गांव में ही ठहर गये थे. उनकी पत्नी का ननिहाल बिहटा के पांडेपुर में है, जहां नहाय खाय के दिन हम परिवार के साथ गये थे. छठ पूजा के पारण करके शुक्रवार को लौट कर आये तो देखा कि पत्नी का पर्स बाहर फेंका हुआ है. इसके बाद जब हम अपने घर के पास पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाने पर देखा कि कमरे में अलमारी को तोड़ उसमें रखे दो लाख रुपये नगद एवं करीब तीस लाख रुपया मूल्य के सोने चांदी के जेवरात गायब हैं. इसके बाद सूचना फुलवारीशरीफ थाने को दी. इसके बाद पुलिस खोजी कुत्ते को लेकर मौके पर चोरों का पता लगाने को पहुंची लेकिन कोई सुराग नहीं लगा पायी. वहीं गांव के लोगों ने बताया कि फुलवारी थाना से मझौली गांव काफी दूर है और इस इलाके में पुलिस गश्त कभी कभार ही आती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है