20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशियाना नगर फेज टू में घर से 80 लाख के गहने चोरी

राजीव नगर थाने के आशियाना फेज टू में अनुराग वर्धन के घर से करीब 80 लाख रुपये कीमत के गहने चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है.

संवाददाता, पटना

राजीव नगर थाने के आशियाना फेज टू में अनुराग वर्धन के घर से करीब 80 लाख रुपये कीमत के गहने चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अनुराग वर्धन की पत्नी मीना वर्धन ने राजीव नगर थाने में दो नौकरानी अमृता डुगडुंग और प्रीतिबंती को आरोपित बनाते हुए दो अगस्त को केस दर्ज करा दिया है. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों नौकरानी को हिरासत में ले लिया है. हालांकि, इस मामले में राजीव नगर थानाध्यक्ष रामानुज प्रसाद ने बताया कि घर में चोरी की घटना नहीं हुई है. दोनों नौकरानी से पूछताछ की गयी है. लेकिन उनके पास से कुछ नहीं मिला है. वे लोग चाहते हैं कि ये दोनों काम छोड़ कर नहीं जाएं. दबाव बनाने के लिए चोरी का केस दर्ज कराया गया है. जांच की जा रही है.

दो अगस्त की सुबह उठीं, तो मिली चोरी की जानकारी : मीना वर्धन ने राजीव नगर पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में बताया है कि वह जब दो अगस्त की सुबह में सो कर उठीं तो अलमारी खुली थी और उसमें रखे जेवर और पैसे गायब थे. इसके बाद जब सीसीटीवी कैमरे की जांच की, तो दोनों नौकरानियां उस दिन अहले सुबह तीन बजे ही दो बड़े-बड़े सूटकेस में गहना लेकर निकल गयी हैं. मीना वर्धन के अनुसार उनके घर से चार लाख का डायमंड कंगन, 30 लाख का डायमंड सेट, 20 लाख कीमत की 10 हीरे की अंगूठियां, एक लाख कीमत का मंगलसूत्र, दस लाख के सोने के अन्य गहने, दस लाख कीमत के सोने की चेन व अन्य जेवरात शामिल हैं. इस संबंध में मीना वर्धन से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने कॉल रिसीव किया और कहा कि बात नहीं करनी है.

रामनगरी में किरायेदार के घर से लाखों के गहने और 25 हजार नकद चोरी : राजीव नगर थाने के रामनगरी सेक्टर तीन में रहने वाली अंशिका के घर से चोरों ने लाखों के गहने व 25 हजार नकद की चोरी कर ली. यह घटना एक अगस्त को हुई. उनकी मां सब्जी खरीदने के लिए घर से गयी. इसके बाद सात बजे शाम में घर पहुंची, तो पाया कि कमरे सोने के गहने का बॉक्स गायब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें