– तीन चोर ज्वेलरी, कैश व मोबाइल लेकर फरार, एक गिरफ्तार
– गिरफ्तार चोर सत्येंद्र उर्फ मनोज दुर्गा आश्रम गली का निवासी– तीन चोरों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
संवाददाता, पटनाशास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के स्नेही पथ स्थित पश्चिमी पटेल नगर निवासी संतोष कुमार पांडे के घर से चोरों ने साढ़े सात लाख रुपये का सोने का गहना, 70 हजार रुपये कैश, चार पायल और एक मोबाइल की चोरी कर ली. चार चोरों में एक को संतोष ने पकड़ लिया. इस दौरान दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. चोर ने लोहे के रॉड से संतोष का सिर फोड़ दिया. इसके बावजूद जब संतोष ने उसे नहीं छोड़ा तो चोर ने हाथ में दांत काट लिया. मारपीट में दाहिना कंधा भी टूट गया. शोर सुनकर अन्य लोग जुट गये और फिर चोर को पकड़ लिया. मामले की जानकारी मिलते ही शास्त्रीनगर थाने की पुलिस पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर सत्येंद्र उर्फ मनोज शेखपुरा के आश्रम गली का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपित चोर ने बताया कि उसके साथ तीन अन्य साथी बिल्लू, पंकज और सन्नी उर्फ मिठैया शामिल है.
मोबाइल नहीं मिला तो हुआ शक, लाइट जलाते ही चोर ने रॉड से कर दिया हमला
जानकारी के अनुसार संतोष कुमार पांडे सोये हुए थे. अचानक से दो बजे के करीब नींद टूटी. मोबाइल खोजने लगे तो नहीं मिला. देखा कि दरवाजा खुला है. इसके बाद उन्हें शक हुआ तो सबसे पहले दरवाजा बंद किया और लाइट जलायी. वह जैसे ही दूसरे कमरे में गये कि दरवाजा के पीछे चोर ने रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया. इसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. भागने के लिए चोर ने संतोष के हाथ में दांत काटा. मारपीट में दाहिना कंधा भी टूट गया. शोर की आवाज सुन लोग आये और चोर को पकड़ लिया.फरार चोर की तलाश में छापेमारी
शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि फरार चोरों की पहचान की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गयी है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा. गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की गयी है. चोरी की सामानों की बरामदगी भी जल्द की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है