13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट के प्रशाखा पदाधिकारी के आवास से 20 लाख के गहने व 50 हजार कैश चोरी

पटना हाइकोर्ट के प्रशाखा पदाधिकारी के सरकारी आवास से चोरों ने 20 लाख के गहनों और 50 हजार नकद की चोरी कर ली. इसी तरह एक निजी कंपनी के रिटायर्ड कर्मी के बंद घर से 50 लाख केगहने-कैश की चोरी हो गयी.

संवाददाता, पटना :पटना हाइकोर्ट में प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत सत्यप्रकाश की अदालतगंज कॉलोनी में ब्लॉक संख्या पांच स्थित सरकारी आवास में भीषण चोरी की घटना हुई है. चोरों ने उनके मुख्य दरवाजे की कुंडी को तोड़ कर 20 लाख के गहनों और करीब 50 हजार नकद की चोरी कर ली. यह घटना छह अगस्त के दिन की है. चोरों ने महज तीन घंटे के अंदर चोरी की घटना को अंजाम दिया और निकल गये. इस संबंध में कोतवाली थाना में सत्यप्रकाश ने अज्ञात चोरों के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया है. प्रशाखा पदाधिकारी सत्यप्रकाश छह अगस्त को दिन में करीब 10 बजे अपने आवश्यक कार्य को पूरा करने व बेटी को स्कूल से लाने के लिए पत्नी के साथ निकले थे. इसके बाद वे वापस एक बजे घर लौटे, तो पाया कि मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है और ताला गायब है. सारा सामान बिखरा पड़ा है. साथ ही अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था और उसमें रखे 50 हजार नकद और करीब 20 लाख के गहने गायब थे. इसके बाद उन्होंने तुरंत ही कोतवाली थाने को मामले की जानकारी दी. पुलिस पहुंची और जांच की.

सीसीटीवी व डीवीआर निकले बंद, गार्डों पर जताया शक

प्रशाखा पदाधिकारी ने पुलिस को जानकारी दी है कि उनके सरकारी आवास परिसर के दोनों प्रवेश द्वार पर सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी है और परिसर में सीसीटीवी भी लगा हुआ है. इन कैमरों का डीवीआर सुरक्षा गार्ड व उसके पास के कमरे में लगा है. उन लोगों से पूछा, तो वे किसी संदिग्ध व्यक्ति के प्रवेश की जानकारी नहीं दे पाये. सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग का रखरखाव पटना नगर निगम करता है. पूछताछ में पता चला प्रवेश द्वार संख्या दो के पास के कैमरे और गार्ड कक्ष में स्थापित रिकॉर्डिंग यंत्र यानी डीवीआर भी छेड़छाड़ के बाद बंद किया हुआ था. इसके बाद गार्ड से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि डीवीआर से स्पार्क निकलने के कारण तार को निकलवा दिया था. साथ ही एक ने बताया कि डीवीआर की आवाज से सोने में दिक्कत होती थी, इसलिए चार अगस्त को ही डीवीआर को बंद कर दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस घटना के पीछे सुरक्षा गार्डों की भी संलिप्तता है.

बंद घर से 50 लाख के गहने-कैश की चोरी

निजी कंपनी से रिटायर्ड व महाराष्ट्र में रहने वाले शेखर कुमार प्रसाद के करबिगहिया स्थित घर के मुख्य दरवाजे व कमरे का कब्जा और ताला तोड़ कर चोरों ने छह लाख रुपये नकद और 50 लाख से अधिक के सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली. इस संबंध में शेखर कुमार प्रसाद ने पांच अगस्त को जक्कनपुर थाने में केस दर्ज करा दिया है. शेखर परिवार के साथ महाराष्ट्र में ही रहते हैं. वह 19 जुलाई को घर आये थे और वापस लौट गये थे. इसी दौरान उनकी पड़ोसी गीता देवी ने जानकारी दी कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. वह पांच अगस्त को पटना पहुंचे, तो पाया कि मेन दरवाजे से लेकर तमाम कमरों व अलमारी का लॉक टूटा हुआ है और उसमें रखे गहने व नकद गायब है. शेखर कुमार प्रसाद ने बताया सोने की आठ चेन, 10 कंगन, आठ अंगूठी, दो कानबाली, दो झुमका, छह पीस सोने के सिक्के की चोरी हुई है. करीब 506 ग्राम सोना और 280 ग्राम चांदी की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जक्कनपुर थाने में केस दर्ज करा दिया है. लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें