एमओ और व्यवसायी के फ्लैट से 42 लाख के गहने व कैश की चोरी
पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित श्री श्याम इन्क्लेव और हाइटेक क्लास अपार्टमेंट के दो फ्लैटों में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
संवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित श्री श्याम इन्क्लेव और हाइटेक क्लास अपार्टमेंट के दो फ्लैटों में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने हिलसा के एमओ साकिब सिद्दकी और भागलपुर के बिजनेसमैन गौतम कुमार के फ्लैट को निशाना बनाया है. हाइटेक क्लास अपार्टमेंट के 201 नंबर फ्लैट में रहने वाले मेडिकल ऑफिसर के फ्लैट से चोरों ने 12 लाख के गहने की चोरी की है. वहीं श्री श्याम इन्क्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 303 नंबर में रहने वाले भागलपुर के बिजनेसमैन गौतम के फ्लैट से 30 लाख की हीरे, सोने की ज्वेलरी और 75 हजार रुपये कैश पर हाथ साफ कर दिया है. जानकारी दोनों को अपार्टमेंट के गार्ड ने दी. जानकारी मिलते ही पाटलिपुत्र थाने की पुलिस पहुंची व छानबीन शुरू कर दी. मिली जानकारी के अनुसार साकिब श्री श्याम इन्क्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104 में थे. उनका हाइटेक क्लास में भी फ्लैट है. दोनों अपार्टमेंट एक दूसरे से सटे हैं. वहीं गौतम श्री श्याम इन्क्लेव अपार्टमेंट में रहते हैं और परिवार के साथ भागलपुर घर गये हुए थे. चोरी की खबर तब हुई, जब अपार्टमेंट के गार्ड ने दोनों को सूचना दी. इसके बाद दोनों अपने-अपने फ्लैट में पहुंचे, तो देखा कि मेन गेट की कुंडी टूटी हुई है. कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है. बिजनेसमैन के फ्लैट के मेन गेट के पास सीसीटीवी कैमरा लगा है. उसमें एक चोर ब्लैक ऊलेन टोपी पहने हुए है. वह आता है और पहले गेट को देखता है. इसके बाद आगे बढ़ता है. फिर वापस आता है और सीसीटीवी कैमरा को ऊपर की ओर घूमा कर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है. पुलिस शक है कि दोनों अपार्टमेंट में चोरी की घटना एक ही चोर ने की है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और इससे बदमाश की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है