मोकामा में किसान के घर से 10 लाख के गहनों की चोरी

किसान अजय कुमार के पंचमहला स्थित आवास से 10 लाख के जेवरात की चोरी हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 11:52 PM

प्रतिनिधि, मोकामा

किसान अजय कुमार के पंचमहला स्थित आवास से 10 लाख के जेवरात की चोरी हो गयी. यह घटना रविवार की देर रात में हुई. घटना की शिकायत पर पंचमहला पुलिस छानबीन में जुटी है. सोमवार की शाम में डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया, लेकिन पुलिस को ठोस सफलता नहीं मिली. पीड़ित का कहना है कि बॉक्स में सोने चांदी का आभूषण रखा हुआ था. वह किसी जरूरी काम से रविवार को रिश्तेदार के घर गया था. घर में उसके वृद्ध माता-पिता थे. सोमवार को वापस लौटने पर कमरे का सामान बिखरा व बॉक्स का ताला टूटा था. यह देखकर उसे चोरी की आशंका हुई. वह थाने में शिकायत करने पहुंचा. पुलिस घटना स्थल पर जाकर जांच शुरू की. मिली जानकारी के मुताबिक घर में निर्माण का काम चल रहा है. इसको लेकर कमरे और बाहर का दरवाजा खुला था. इसका फायदा उठाकर उचक्कों ने घटना को अंजाम दिया. अनुमान लग रहा है कि किसी परिचित ने रेकी का काम किया. उचक्के को घर के अंदर का लोकेशन से अवगत कराया गया. वहीं उचक्के चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बने. अब इस मामले में पुलिस संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तैयारी में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version