संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित एक अपार्टमेंट के मरीन इंजीनियर और बैंककर्मी के फ्लैट के ताले तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मरीन इंजीनियर आशुतोष आशीष और बैंककर्मी संजय कुमार के फ्लैट से चोरों ने 20 लाख रुपये के गहने, 3250 डॉलर और अन्य महंगे सामान की चोरी कर ली है. मामले की जानकारी मिलते ही पाटलिपुत्र थाने की पुलिस एफएसएल की टीम के साथ पहुंची. गार्ड को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है. मिली जानकारी के अनुसार मरीन इंजीनियर के फ्लैट में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. दो बदमाश कैमरे में कैद हुए हैं. दोनों ने चेहरा ढंक रखा था. दोनों के हाथ में ताला और लॉक तोड़ने-काटने वाले हथियार थे. इन्हीं औजारों की मदद से बदमाशों ने दोनों फ्लैट का ताला काटा. ताला काटने से पहले बदमाशों ने दूसरे फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था. फुटेज में दिख रहा है कि गुरुवार की रात करीब एक बजे दोनों बदमाश अपार्टमेंट में घुसे व तीन बजे निकल गये. गार्ड ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह जल्दी ही सो गया था.
मां-पिता का इलाज कराने गये थे चेन्नई मरीन इंजीनियर
आशुतोष अपनी मां और पिता का इलाज कराने के लिए 23 दिसंबर को चेन्नई गये थे. शुक्रवार की सुबह उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि फ्लैट के गेट का ताला टूटा हुआ है. वह चेन्नई से पटना की पहली फ्लाइट लेकर नेहरू नगर पहुंचे. उन्होंने देखा कि बदमाशों ने उनके पूरे घर को खंगाल दिया है. अलमारी का लॉक तोड़ कर करीब 15 लाख के गहने, 3000 यूएस डॉलर, 250 सिंगापुर डॉलर और 50 हजार रुपये की चोरी कर ली. इसके अलावा करीब 10 महंगी घड़ियां, महंगे कपड़े और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की चोरी कर ली. वहीं, अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर बैंककर्मी संजय कुमार का फ्लैट है. वह भी अपने फ्लैट में नहीं थे. बदमाशों ने उनके फ्लैट से भी पांच लाख से अधिक के गहने और कैश की चोरी की है.
बहन की शादी में गये थे हजारीबाग, चोरों ने उड़ाये दो लाख के गहने
दीघा थाने के मखदुमपुर के रहने वाले विक्टर फिदेलिस के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने दो लाख रुपये के गहने और 50 हजार रुपये की चोरी कर ली है. विक्टर बहन की शादी में हजारीबाग गये हुए थे. पड़ोसी ने फोन कर जानकारी दी, तो वह घर लौटे. उन्होंने देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है. कमरे के सारे सामान बिखरे पड़े हुए हैं और अलमारी से गहने व कैश गायब है. वहीं, खजांची रोड की पूर्वी गली स्थित राकेश प्रसाद के घर से चोरों ने चांदी की ज्वेलरी और दो हजार रुपये चुरा लिये. पीड़ित ने पीरबहोर थाने में केस दर्ज कराया है.
भवन निर्माण विभाग की साइट से सामान की चोरी
भवन निर्माण विभाग की बेली रोड स्थित साइट का ताला तोड़ चोरों ने हैमर मशीन, लाइट समेत अन्य महंगे सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग में कार्यरत ठेकेदार उदय कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है