प्रतिनिधि, पटना सिटी
चोरों के गिरोह ने बंद मकान का ताला तोड़ दस लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. इसमें एक लाख 60 हजार नकद भी है. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा नौढ़ाल मुहल्ला में स्थित हैदरी कालोनी में हुई है. कॉलोनी निवासी पीड़ित मुबारक हुसैन और पत्नी नजमा बेगम ने बताया कि बीते छह जनवरी को मकान बंद कर बेटी के घर पूणे गये थे. रविवार की देर रात लौटे, तब देखा कि मकान के ग्रिल का ताला टूटा है. चोरों ने कमरे में रखी अलमारी व दो लॉकर तोड़ कर सात लाख से अधिक के आभूषण, एक लाख 60 हजार नकद और घड़ी समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ली है. चोरी गये सामान में सोने की चुड़ियां, कानबाली, झूमका, टॉप्स, चांदी के गहने, कैमरा, कीमती घड़ी, लैपटॉप मोबाइल आदि है. महिला का कहना है कि चोर तीन-चार की संख्या में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है