प्रतािनिधि, पटना सिटी
चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़ कर दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति व 30 हजार रुपये की चोरी की है. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र में पुरानी पुलिस चौकी मुहल्ला स्थित राजेश्वरी गुप्ता के मकान में हुई है. पीड़िता ने दर्ज शिकायत में बताया कि बीमारी की वजह से वह पूर्वी चंपारण में बेटी के यहां गयी थी. घर में ताला बंद था. इसी बीच पड़ोसी ने सूचना दी कि घर का ताला टूटा है. सूचना पर बीमार स्थिति में पहुंची और देखा कि कमरा व बक्से का ताला टूटा है. चोरों ने 30 हजार रुपये और दो लाख रुपये के सोना-चांदी के आभूषण की चोरी कर ली है. आलमगंज थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन कर रही है. इससे पहले खाजेकलां थाना के मोगलपुरा स्थित नौढाल हैदरी कॉलोनी स्थित नजमा बेगम के बंद मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने दस लाख की संपत्ति उड़ायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है