jharkhand assembly election 2024 बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को रांची पहुंचेंगे. यहां वे इंडिया एलायंस और महागठबंधन दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर होने सहयोगी दलों के साथ होने वाली चर्चा में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग अभी सरकार में शामिल हैं.
तेजस्वी यादव बुधवार को एक समाचार एजेंसी से संवाद करते हुए कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनना तय है. उसी दिशा में हम लगे हुए हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव ने ने आगे कहा कि कहा कि ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम ” एक बार फिर री शेड्यूल किया जायेगा. इसके इस कार्यक्रम के जरिये हम लोग पंचायत स्तर के पार्टी कार्यकर्ता से मिल कर पार्टी की मजबूती और चुनाव की तैयारियों को लेकर राय ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें… दुर्ग पूजा के बाद काम पर लौटने के लिए शुरू हुई मारा मारी, ट्रेनों मे भारी भीड़
इसके बाद वह जनता के बीच यात्रा की भी शुरूआत करेंगे. इस दौरान वह प्रत्येक जिले में जायेंगे. वह यात्रा अलग से होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह यात्रा अभी घोषित चुनाव के बाद शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हमें कोई चिंता नहीं है. हम जो लड़ता है, उसे जनता पसंद करती है. इडी आदि एजेंसियों की कार्यवाही का कोई मायने नहीं हैं.