Jharkhand Naxal Latest News : झारखंड के पलामू में प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख के इनामी माओवादी कमांडर अभिजीत यादव की करोड़ों की संपत्ति जब्त
Jharkhand Naxal Latest News, Palamu News, छत्तरपुर (पलामू ) : झारखंड के पलामू जिले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बड़ी कार्रवाई की है. 5 लाख के इनामी कुख्यात माओवादी कमांडर अभिजीत यादव की करोड़ों की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सीज किया है. माओवादी अभिजीत यादव की पलामू जिले के मेदिनीनगर, हरिहरगंज एवं छतरपुर की जमीन और घर को सीज किया गया है.
Jharkhand Naxal Latest News, Palamu News, छत्तरपुर (पलामू ) : झारखंड के पलामू जिले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बड़ी कार्रवाई की है. 5 लाख के इनामी कुख्यात माओवादी कमांडर अभिजीत यादव की करोड़ों की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सीज किया है. माओवादी अभिजीत यादव की पलामू जिले के मेदिनीनगर, हरिहरगंज एवं छतरपुर की जमीन और घर को सीज किया गया है.
माओवादी अभिजीत यादव पलामू जिले के छत्तरपुर का रहने वाला है. अभिजीत पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है. कुख्यात माओवादी अभिजीत यादव के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है. सभी संपत्ति अभिजीत यादव की पत्नी गीता देवी के नाम पर थी. जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (पटना) की टीम ने झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर, छतरपुर और हरिहरगंज में एक साथ कार्रवाई की. झारखंड के पलामू जिले में ईडी ने कुख्यात माओवादी कमांडर पर बड़ी कार्रवाई करने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
बताया जाता है कि पलामू पुलिस ने 2018 में आंकलन किया था कि अभिजीत यादव के पास एक करोड़ से अधिक की संपति है. यूएपीए एक्ट के तहत कई जगह की जमीन को जब्त किया गया था. इसके बाद इस मामले को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंप दिया गया. इसी के तहत ईडी ने कार्रवाई की है.
Posted By : Guru Swarup Mishra